Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का पुरुष एकल फाइनल मुकाबला रविवार, 26 जनवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला विश्व के शीर्ष दो टेनिस खिलाड़ियों, जैनिक सिनर और अलेक्जेंडर ज्वेरेव, के बीच होगा. जहां एक तरफ जैनिक सिनर अपने खिताब का बचाव करेंगे, वहीं दूसरी ओर अलेक्जेंडर ज्वेरेव अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने के इरादे से उतरेंगे.
दोनों खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जैनिक सिनर और अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पूरे टूर्नामेंट में केवल 2-2 सेट गंवाए हैं. सिनर ने क्वार्टरफाइनल में एलेक्स डी मिनौर को हराकर अपना दबदबा दिखाया. सेमीफाइनल में बेन शेल्टन के खिलाफ उन्होंने 7-6, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज कर अपनी जीत का सिलसिला 20 मैच तक बढ़ाया. अलेक्जेंडर ज्वेरेव शुरुआती तीन राउंड में बिना कोई सेट गंवाए उन्होंने अपना वर्चस्व दिखाया. सेमीफाइनल में 10 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच के खिलाफ उन्होंने कड़ी टक्कर दी और जीत दर्ज की.
जैनिक सिनर और अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच हुए हेड-टू-हेड मुकाबलों में ज्वेरेव ने 4-2 की बढ़त बना रखी है. खास बात यह है कि ज्वेरेव ने 2021 और 2023 के यूएस ओपन में सिनर को हराया था, जो कि हार्ड कोर्ट पर खेले गए थे.
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का यह बड़ा फाइनल मुकाबला भारतीय दर्शकों के लिए सोनी स्पोर्टस नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा. वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होगी.
It all comes down to this 🏆 👀@ROLEX #Rolex #OrderOfPlay pic.twitter.com/TRJ6SsmvLV
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 26, 2025
अगर इस मुकाबले की बात करें तो इसकी शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर के 2:00 बजे से होने वाली है. ऐसे में फैंस इस मुकाबले को दोपहर के समय लाइव देख सकते हैं. फाइनल मुकाबला बहुत ही कांटे की टक्कर का हो सकता है क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.
तारीख- 26 जनवरी 2025
स्थान- मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
लाइव स्ट्रीमिंग- Sony LIV
लाइव टीवी- Sony Sports Network