Australian Open 2025: बोपन्ना-शुआई मिक्स्ड डबल क्वार्टर फाइनल में, सबालेंका का शानदार प्रदर्शन जारी
बोपन्ना और शुआई की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस के खिलाफ मुकाबले में वॉकओवर मिल गया. इससे भारतीय-चीनी जोड़ी बिना कोर्ट पर उतरे अंतिम आठ में पहुंच गई.
Australian Open: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनकी चीनी जोड़ीदार झांग शुआई ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के मिश्रित युगल स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं, महिला एकल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने लगातार तीसरे खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
बोपन्ना-शुआई को वॉकओवर से मिली जीत
बोपन्ना और शुआई की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस के खिलाफ मुकाबले में वॉकओवर मिल गया. इससे भारतीय-चीनी जोड़ी बिना कोर्ट पर उतरे अंतिम आठ में पहुंच गई. इससे पहले, उन्होंने पहले दौर में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और क्रोएशिया के इवान डोडिग को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया था. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना हंगरी की टिमिया बाबोस और अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवलो की जोड़ी या ऑस्ट्रेलिया की ओलिविया गैडेकी और जॉन पीयर्स की जोड़ी से होगा
सबालेंका की जीत का सिलसिला जारी
महिला एकल में, विश्व नंबर 1 आर्यना सबालेंका ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 14वीं वरीय मीरा एंड्रीवा को 6-1, 6-2 से हराया. यह मुकाबला मात्र एक घंटे में खत्म हो गया, जिससे सबालेंका की जीत का सिलसिला ऑस्ट्रेलियन ओपन में 18 मैचों तक पहुंच गया.
सबालेंका ने कहा, 'यह एक कठिन मैच था, लेकिन सीधे सेटों में जीतकर मैं बेहद खुश हूं.'
सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार तीन खिताब जीतने की ओर अग्रसर हैं. अगर वह ऐसा करती हैं, तो वह मार्टिना हिंगिस के 1997-1999 के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगी. मैच के बाद सबालेंका ने रॉड लेवर एरेना में दर्शकों का अभिवादन किया और जीत की खुशी में अपने पोलेरॉइड कैमरे से तस्वीर खींची.
अगले मुकाबलों पर नजर
- बोपन्ना और शुआई की जोड़ी पर उम्मीदें टिकी हैं कि वे मिश्रित युगल में शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे.
- वहीं, सबालेंका का अगला मुकाबला टेनिस प्रेमियों के लिए खास रोमांच लेकर आएगा, जहां वह अपने खिताबी सफर को जारी रखने की कोशिश करेंगी.
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन दर्शकों को भरपूर रोमांच प्रदान कर रहा है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)