Australian Open 2024: 14 जनवरी यानी आज से टेऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का आगाज होने जा रहा है. 119 साल पुराना यह टूर्नामेंट इस साल 28 जनवरी तक चलेगा. इसकी शुरुआत 1905 में हुी थी. इस साल इसका 112वां एडिनशन हो रहा है. ऑस्ट्रेलियन ओपन के इतिहास में सर्बिया के नोवाक जोकोविच के जलवा देखने को मिला है. उनके पास ही इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा खिताब हैं. वह इस बार अपना टाइटल बचाने कोर्ट पर उतरेंगे.
Also Read
𝐓𝐡𝐞 𝐋𝐨𝐫𝐝 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐒𝐥𝐚𝐦𝐬: 𝐓𝐡𝐞 𝐑𝐞𝐭𝐮𝐫𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐊𝐢𝐧𝐠 👑
— Novak Weekly Podcast (@NovakWeekly) January 13, 2024
This January Novak Djoković returns to Melbourne in pursuit of his 11th Australian Open and 25th Major overall!
Is @djokernole winning the 2024 @australianopen title? #NoleFam pic.twitter.com/5Qp72zCgQZ
दरअसल, साल 1968 में टेनिस में ओपन एरा की शुरुआत हुई थी. इसका मतलब ये था कि जब सभी खिलाड़ियों को चारों ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी. इसमें एमेच्योर और प्रोफेशनल प्लेयर शामिल थे. इसे ओपन एरा कहा जाता है. हम आपके लिए 1968 के बाद ऑस्ट्रेलिन ओपन में सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, इनमें सबसे ऊपर सर्बिया के नोवाक जोकोविच का नाम है, जिन्होंने 10 खिताब जीते हैं.
सर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर ऑस्ट्रेलियन ओपन में कैटेगरी के सबसे सफल खिलाड़ी हैं. उनके पास दस खिताब हैं. इस प्लेयर ने 2008, 2011, 2012, 20213, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और 2023 का खिताब जीता था.
स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने 6 खिताब जीते हैं. उन्होंने 2004, 2006, 2007 और 2010 में कमाल किया था.
अमेरिका के स्टार टेनिस प्लेयर आंद्रे ने 4 खिताब जीते हैं. उन्होंने 1995, 2000, 2001 और 2003 में खिताब अपने नाम किया था.
स्वीडेन के स्टार टेनिस प्लेयर मैट्स विलेंडर ने 3 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब पर कब्जा किया है. उन्होंने 1983, 1984 और 1988 में खिताब जीता था.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज टेनिस प्लेयर रहे केन रोसवेल ने साल 1971 और 1972 में खिताब जीता था.