menu-icon
India Daily

Australian Open 2024: दूसरे दौर में हार गए सुमित नागल, चीन के खिलाड़ी ने दी मात

Australian Open 2024:  ऑस्ट्रेलियन ओपन में सुमित नागल का सफर खत्म हो गया है. टूर्नामेंट के दूसरे दौर में  चीन के शांग जुनचेंग से 6-2, 3-6, 5-7, 4-6 से हार गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sumit Nagal

Australian Open 2024:  ऑस्ट्रेलियन ओपन में सुमित नागल का सफर खत्म हो गया है. टूर्नामेंट के दूसरे दौर में  चीन के शांग जुनचेंग से 6-2, 3-6, 5-7, 4-6 से हार गए. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट 40 मिनट में जीत लिया, इसके बाद चीन के 18 वर्षीय खिलाड़ी ने बढ़त हासिल की और 2 घंटे 50 मिनट में मुकाबला जीत लिया. तीसरे दौर में चीनी खिलाड़ी का मुकाबला स्पेन के कार्लोस अलकराज से होगा.

सुमित नागल शांग जुनचेंग से हार गए और इतिहास रचने वाला अभियान राउंड 2 में समाप्त हो गया. सुमित नागल ने पहले दौर में कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुब्लिक (Alexander Bublik) को हराकर इतिहास रचा था. हरियाणा के झज्जर के 26 वर्षीय नागल को 180,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे, जो उनके प्रयासों के लिए एक बड़ा इनाम है. यह उनके 2024 टूर बजट के एक महत्वपूर्ण हिस्से को कवर करेगा.

 

सुमित नागल ने 2019 में अमेरिकी ओपन रोजर फेडरर के खिलाफ गैंडस्लैम में डेब्यू किया था. फेडरर ने उन्हें 6-1, 3-6, 6-1 से हराया था. उधर भारत के रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन (ऑस्ट्रेलिया) पुरुष डबल्स के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं. भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने प्रभावशाली वापसी की और पहले सेट में 0-5 की हार से उबरते हुए जेम्स डकवर्थ और मार्क पोलमैन्स की जोड़ी को हरा दिया.