menu-icon
India Daily

Australian Open 2024: सुमित नागल ने खत्म किया 34 साल का इंतजार, ग्रैंड स्लैम में मचा दिया भौकाल

Australian Open 2024:  भारत के सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में धमाल मचा दिया है. समित ने 34 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है. किसी भारतीय ने 1989 के बाद ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sumit Nagal

हाइलाइट्स

  • सुमित पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे
  • ग्रैंडस्लैम में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया

Australian Open 2024:  भारत के सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में धमाल मचा दिया है. समित ने 34 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है. किसी भारतीय ने 1989 के बाद ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया है. नागल ने शुरुआती दौर में कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुब्लिक को 6-4, 6-2, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. जबकि नागल ने जीत के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. साल 2021 में नागल को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी, लेकिन तब वह हार गए थे.

2 घंटे 38 मिनट तक चला मैच

137वें नंबर के खिलाड़ी सुमित ने टूर्नामेंट के पहले राउंड में दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी बुब्लिक को सीधे सेटों में हराया. 26 साल के नागल ने 2 घंटे 38 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में बुब्लिक पर 6-4, 6-2, 7-6 से जीत दर्ज किया. आखिरी सेट टाई ब्रेकर में गया. सुमित नागल ने अपने खेल को यहां ऊपर उठाया और टाई ब्रेकर को 7-5 ले जीत लिया. 

 

रमेश कृष्णन  पांच बार तीसरे दौर में पहुंचे

महान टेनिस प्लेयर रमेश कृष्णन ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलियन ओपन में कुल पांच बार तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया था. उन्होंने 1983, 1984, 1987, 1988 और 1989 संस्करणों में ऐसा किया. उन्होंने 1989 में दूसरे दौर में दुनिया के नंबर 1 मैट विलेंडर को भी हराया था.

विजय अमृतराज ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहले दौर में जीत चुके हैं

विजय अमृतराज एक और भारतीय हैं जो ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहले दौर से आगे निकल गए हैं. उन्होंने 1984 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर में जगह बनाई, जबकि लिएंडर पेस ने भी 1997 और 2000 में कई मौकों पर ऐसा किया. जब भारत के हालिया टेनिस इतिहास की बात आती है, तो सोमदेव देववर्मन 2013 ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहे थे.