Australian Open 2024: टेनिस फैंस के लिए गुड न्यूज है. 14 जनवरी यानी आज से 119 साल पुराना ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हो रहा है. यह 28 जनवरी तक चलेगा. इस बार रोफेल नडाल और रोजर फेडरर का जलवा देखने को नहीं मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया ओपन साल 1905 में शुरू हुआ था, इस साल 112वां एडिनशन खेला जाएगा. रिकॉर्ड 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच अपना टाइटल बचाने कोर्ट पर उतरेंगे, जिन्हें देखना फैंस के लिए मजेदार होने वाला है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन साल 2024 का पहला ग्रैंड स्लैम है. टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं. इनका आयोजन हर साल होता है. शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है. फिर मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है, जबकि जुलाई में विम्बलडन खेला जाता है. इसके बाद अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है. US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है.
🥹 2024 marks the first Australian Open without either of Nadal or Federer since *1999*.
— Olly 🎾🇬🇧 (@Olly_Tennis_) January 7, 2024
😢🇦🇺 pic.twitter.com/CtOiIaai7Y
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 की प्राइज मनी 481.2 करोड़ रुपए है. इसमें पिछले साल की तुलना में 13 फीसदी का इजाफा हुआ है. मेंस और विमेंस सिंगल्स के विनर को करीब 17.50 करोड़ मिलेंगे. इसके बाद टूर्नामेंट में सभी कैटेगरी के लिए हर स्टेज पर अलग-अलग प्राइज मनी है.
25 साल के इतिहास में ऐसा पहली दफा होने जा रहा है कि जब राफेल नडाल और रोजर फेडरर नजर नहीं आएंगे. नडाल इस साल ब्रिस्बेन ATP 250 के दौरान चोटिल हो गए थे, जबकि रोजर फेडरर संन्यास ले चुके हैं. इससे पहले आखिरी बार साल 1999 के ऑस्ट्रेलिया ओपन में यह दोनों दिग्गज नहीं खेले थे.
1905 में यह टूर्नामेंट शुरू किया गया था. लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया को इसका श्रेय जाता है. टूर्नामेंट का पहला सीजन मेलबर्न के एल्बर्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जो बाद में टेनिस कोर्ट में तब्दील हो गया. इस टूर्नामेंट को पहले ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप कहा जाता था, लेकिन बाद में लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया टेनिस ऑस्ट्रेलिया बन गया. फिर इसे ऑस्ट्रेलियन ओपन नाम दे दिया गया था. 1969 से इस टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर इसी नाम से जाना जाने लगा.