menu-icon
India Daily

Australian Open 2024: रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में रचा इतिहास, ग्रैंड स्लैम जीतने वाले बने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

Australian Open 2024: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में इतिहास रच दिया है. 43 साल के बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डन के साथ मेंस डबल टाइटल जीता.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rohan Bopanna

हाइलाइट्स

  • रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल खिताब जीता
  • बोपन्ना और एबडेन ने फाइनल 7-6 (7-0), 7-5 से जीता

Australian Open 2024: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में इतिहास रच दिया है. 43 साल के बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डन के साथ मेंस डबल टाइटल जीता. ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. 43 साल की उम्र में बोपन्ना ने शनिवार, 27 जनवरी को रॉड लेवर एरेना में सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावास्सोरी की इतालवी जोड़ी को 7-6 (7-0), 7-5 से हराकर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ पुरुष युगल खिताब जीता.

करीब डेढ़ घंटे चला गेम

रॉड लेवर एरीना में भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने सिमोन बोलेली और एंड्रिया ववास्सोरी की इटैलियन जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हराया. करीब डेढ़ घंटे तक चले फाइनल मुकाबले में बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी का दबदबा कायम रहा. इस जीत के साथ ही बोपन्ना ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. यह रोहन का दूसरा ग्रैंड स्लैंड टाइटल है. इससे पहले उन्होंने 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था. 

Doubles delight 🏆🏆@rohanbopanna 🇮🇳 and @mattebden 🇦🇺 defeat Italian duo Bolelli/Vavassori 🇮🇹 7-6(0) 7-5. @wwos@espn@eurosport@wowowtennis pic.twitter.com/WaR2KXF9kp

— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024

पिछले साल मिली थी हार

शनिवार की जीत से पहले, बोपन्ना ने कभी भी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पुरुष युगल खिताब नहीं जीता था, इससे पहले दो बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद, दोनों बार 2013 में यूएस ओपन और फिर 2023 में फाइनल में पहुंचे थे. उनके पास एक ग्रैंड स्लैम खिताब है. पिछले साल पूर्व भारतीय स्टार सानिया मिर्जा के साथ इस टूर्नामेंट का मिक्स्ड डबल्स फाइनल हार गए थे. 

फाइनल में पहुंचने के लिए बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी एबडेन ने गुरुवार को चीन के झांग झिझेन और चेक गणराज्य के टॉमस मचाक को केवल दो घंटे में 6-3, 3-6, 7-6 (10-7) से हराया था.