Australian Open 2024: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में कमाल किया है. उन्होंने अपने साथी मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर अर्जेंटीना की जोड़ी मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मॉल्टेनी को शिकस्त दी और मेंस डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बोपन्ना-एबडेन ने मिलकर 6-4, 7-6 से जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही बोपन्ना टेनिस इतिहास में सबसे उम्रदराज वर्ल्ड के नंबर 1 खिलाड़ी बने हैं. अब जब रैंकिंग अपडेट होगी तो वह टेनिस इतिहास में रैंक-1 हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर होंगे.
43 साल के रोहन बोपन्ना ने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग नंबर 3 के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रवेश किया था. अब सेमीफाइनल में पहुंचकर उन्होंने रैंक 1 हासिल की और अमेरिका के राजीव राम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रीजव राम ने अक्टूबर 2022 में 38 साल की उम्र में अपने करियर में पहली बार टॉप रैंक हासिल की थी.
𝑨𝒈𝒆𝒊𝒏𝒈 𝒍𝒊𝒌𝒆 𝒇𝒊𝒏𝒆 𝒘𝒊𝒏𝒆 🫡
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) January 24, 2024
Indian Tennis Legend and Bengaluru's very own Rohan Bopanna is now the oldest World No.1 in Doubles! 🙌#PlayBold #AustralianOpen #AusOpen #SlamOfTheGreats @rohanbopanna
pic.twitter.com/wArmZhdIMp
रोहन बोपन्ना के नाम एक ग्रैंडस्लैम खिताब है. उन्होंने साल 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था. वह मेंस डबल्स में 2010 में पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक कुरैश के साथ और 2023 में एबडेन के साथ यूएस ओपन में दो बार उपविजेता भी रहे हैं.
रोहन बोपन्ना मास्टर्स 1000 इवेंट में मेंस डबल्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं. उन्होंने 43 साल की उम्र में एबडेन के साथ प्रतिष्ठित इंडियन वेल्स टूर्नामेंट जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी. इतना ही हनीं वह पिछले साल ही ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम के फाइनल में क्वालिफाई करने वाले सबसे उम्रदराज शख्स थे, हालांकि उन्हें यूएस ओपन 2023 के फाइनल में हार मिली थी. बोपन्ना ने 20 साल पहले डेब्यू किया था. उनकी उम्र 43 साल है. वह टेनिस करियर में रैंकिंग के मामले में नंबर तीन पर भी रहे.