Australian Open 2024: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने अपने साथी मैथ्यू एब्डन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में मेंस डबल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस जोड़ी ने फाइनल में इतालवी जोड़ी सिमोन बोलेली और एंड्रिया ववासोरी को सीधे सेटों में 7-6 (7/0), 7-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद रोहन मालामाल हुए हैं. उन्हें इनाम के तौर पर बड़ी धनराशि मिली है.
फाइनल जीतने पर रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एब्डन की जोड़ी को 730,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी लगभग 4 करोड़ रुपये की बड़ी पुरस्कार राशि मिली है. मतलब बोपन्ना इस जीत से करीब दो करोड़ रुपये कमा लेंगे.
Your moment can arrive anytime, anywhere. Just ask @rohanbopanna, who at 43, seized it on the grand stage of the @AustralianOpen. Keep training, keep dreaming and be prepared to step up when your time comes. 🏆🕒 🎾#AusOpen pic.twitter.com/WdDGzjfufW
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 27, 2024
43 साल के रोहन बोपन्ना के लिए यह ग्रैंड स्लैम जीतना आसान नहीं रहा. किसी भी स्लैम में उनका पहला मेंस डबल खिताब है, जबकि करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम है. खास बात ये है कि रोहन ओपन एरा में 43 साल की उम्र में ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं.
रोहन बोपन्ना ने साल 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था. इससे पहले वह मेंस डबल्स में 2010 में पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक कुरैश के साथ और 2023 में एब्डन के साथ US ओपन में दो बार उपविजेता रहे.