menu-icon
India Daily

Australian Open 2024 में खिताब जीतने पर मालामाल हुए रोहन बोपन्ना, मिले इतने करोड़

Australian Open 2024:  43 साल के रोहन बोपन्ना ने मैथ्यू एबडेन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल खिताब जीता. इनाम के तौर पर उन्हें करोड़ों रुपए मिले हैं. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
 Australian Open 2024

हाइलाइट्स

  • रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एब्डन की जोड़ी को 730,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी लगभग 4 करोड़ की पुरस्कार राशि मिली है.
  • किसी भी स्लैम में रोहन का पहला मेंस डबल खिताब है, जबकि करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम है.

Australian Open 2024: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने अपने साथी मैथ्यू एब्डन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में मेंस डबल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस जोड़ी ने फाइनल में इतालवी जोड़ी सिमोन बोलेली और एंड्रिया ववासोरी को सीधे सेटों में 7-6 (7/0), 7-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद रोहन मालामाल हुए हैं. उन्हें इनाम के तौर पर बड़ी धनराशि मिली है. 

बोपन्ना को मिलेंगे इतने करोड़

फाइनल जीतने पर रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एब्डन की जोड़ी को 730,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी लगभग 4 करोड़ रुपये की बड़ी पुरस्कार राशि मिली है. मतलब बोपन्ना इस जीत से करीब दो करोड़ रुपये कमा लेंगे. 

43 साल की उम्र में रचा इतिहास

43 साल के रोहन बोपन्ना के लिए यह ग्रैंड स्लैम जीतना आसान नहीं रहा. किसी भी स्लैम में उनका पहला मेंस डबल खिताब है, जबकि करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम है. खास बात ये है कि रोहन ओपन एरा में 43 साल की उम्र में ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं. 

2017 में जीता था फ्रैंच ओपन

रोहन बोपन्ना ने साल 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था. इससे पहले वह मेंस डबल्स में 2010 में पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक कुरैश के साथ और 2023 में एब्डन के साथ US ओपन में दो बार उपविजेता रहे.