menu-icon
India Daily

Australian Open 2024: सबसे बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 जोकोविच को मिली शिकस्त, किसने दी मात?

Australian Open 2024: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के समीफाइनल में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है. दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकविच को शिकस्त मिली है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Australian Open 2024

हाइलाइट्स

  • सेमीफाइनल मुकाबला 3 घंटे 22 मिनट तक चला.
  • जोकोविच को इटली के जनिक सिनर ने शिकस्त दी है.

Australian Open 2024: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का आयोजन चल रहा है. इस टूर्नामेंट के सिंगल मेंस सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ा उलटफेर हुआ है. 26 जनवरी को खेले गए नॉकआउट गेम में वर्ल्ड के नंबर-1 टेसिन प्लेयर नोवाक जोकोविच हाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें  चौथी सीड इटली के जनिक सिनर ने शिकस्त दी है.  ऑस्ट्रेलियन ओपन में 94 मैच के बाद जोकोविच की यह पहली हार है. 

3 घंटे 22 मिनट तक चला मैच,  48वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे थे जोकोविच

सेमीफाइनल मुकाबला 3 घंटे 22 मिनट तक चला. जिसमें इतालवी खिलाड़ी ने डिफेंडिंग चैंपियन जोकोविच को 6-1, 6-2, 6-7, 6-3 से हराया. खास बात ये है कि 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन जोकोविच ने मेलबर्न पार्क पर इससे पहले सभी 10 सेमीफाइनल और फाइनल जीते थे. वह 48वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे थे, जिसमें उन्हें हार मिली है.

किसके बीच होगा फाइनल?

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के फाइनल में अब यानिक सिनर का सामना डेनियल मेदवेदेव (रूस) और एलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. 

नोवाक जोकोविच के पास सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम 

नोवाक जोकोविच सर्बिया के टेनिस प्लेयर हैं. वह मेन्स सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 24 ग्रैंड स्लैम टाइटल हैं. 

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)

1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4)
2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)