Australian Open 2024: ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल का खिताब एक बार फिर से बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने जीत लिया है. शनिवार (27 जनवरी) को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने चीन की झेंग किनवेन को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. उन्होंने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. वहीं झेंग का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया.
सबालेंका को टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता दी गई थी. वहीं, झेंग 12वीं वरीय थीं. उन्होंने पिछले साल यह खिताब अपने नाम किया था. सबालेंका ने झेंग को हराकर करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया. 25 साल की सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2013 के बाद खिताब बचाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. उन्होंने पहले बेलारूस की ही विक्टोरिया अजारेंका ने 2012 और 2013 में लगातार दो खिताब जीते थे.
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
चीन की झेंग 2014 के बाद फाइनल में पहुंचने वाली चीन की पहली महिला खिलाड़ी थीं. 2014 में ली ना ने खिताब अपने नाम किया था. सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा कोई भी ग्रैंड स्लैम को अपने नाम नहीं कर पाई हैं. सबालेंका पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारीं. मेलबर्न पार्क में अपने पिछले 29 सेटों में से 28 जीते हैं, जिसमें उनका 2023 का खिताब भी शामिल है.
पहले राउंड में सबालेंका ने एला सीडेल को 6-0, 6-1 से हराया था. फिर ब्रेंडा फ्रुहविर्टोवा को दूसरे दौर में 6-3, 6-2 से पराजित किया. तीसरे दौर में लेसिया सुरेंको को 6-0, 6-0 से मात दी. इसके बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में सबालेंका ने एमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 6-2 से रौंदा. सबालेंका को फाइनल में पहुंचने के लिए पसीने बहाने पड़े. सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था. उन्होंने अमेरिका की युवा स्टार कोको गॉफ को हराया था. कोको गॉफ को 7-6 (2), 6-4 से पराजित किया.