menu-icon
India Daily

Australia vs India: एडिलेड टेस्ट का बदल गया समय, इतने बजे से शुरू होगा मैच, नोट करत लीजिए टाइमिंग

Australia vs India Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा. सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाले इस डे-नाइट मुकाबले के लिए क्रिकेट प्रशंसकों को तैयार रहना चाहिए.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
 Adelaide Test Time
Courtesy: Twitter

Australia vs India Adelaide Test: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला पर्थ में हुआ, जिसे भारत ने 295 रनों से अपने नाम किया. अब 6 दिसंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं.

डे-नाइट टेस्ट कितने बजे बजे से शुरू होगा?

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. पहले टेस्ट मैच का समय सुबह 7:50 बजे था, लेकिन डे-नाइट टेस्ट के कारण समय में बदलाव किया गया है.  मैच सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होकर शाम करीब साढ़े पांच बजे तक चलेगा.



विदेशी जमीन पर दूसरा डे-नाइट टेस्ट

भारतीय टीम के लिए यह दूसरा मौका है, जब वह विदेशी सरजमीं पर डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, घरेलू मैदान पर भारत ने अब तक खेले सभी तीन डे-नाइट टेस्ट जीते हैं.

टीम इंडिया के 2 स्टार पूरी तरह फिट

कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से टीम के बल्लेबाजी क्रम को बड़ा फायदा मिलेगा.  रोहित अगर क्रीज पर टिक गए तो मैच को ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से दूर ले जाने की क्षमता रखते हैं. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी पूरी तरह फिट हैं और रन बनाने के लिए बेताब हैं. उनकी तकनीक ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर कारगर साबित हो सकती है.

ऑस्ट्रेलिया वापसी करना चाहेगा

ऑस्ट्रेलिया के पास गुलाबी गेंद से खेलने का ज्यादा अनुभव है. पहला मैच हारने के बाद मेजबान टीम बदला लेने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा.