menu-icon
India Daily

IND vs AUS: ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार से बचाएंगे 'इंद्र' देवता, फ्लॉप गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों का सरेंडर

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे ब्रिसबेन टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ड्राइवर सीट पर है. भारत ने पहली पारी में चार विकेट गंवा दिए हैं वो ऑस्ट्रलिया से पहली पारी के आधार पर 394 रन पीछे है. बारिश की वजह से तीसरे दिन सिर्फ 33.1 ओवर का ही खेल हो पाया.

Ind vs Aus 3rd test
Courtesy: X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसेबेन में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. ब्रिसबेन टेस्ट में भारत की हालत काफी पतली है. इसके 4 विकेट गिर हो चुके हैं और वो अभी भी कंगारुओं से पहली पारी के आधार पर 394 रन पीछे. तीसरे दिन भी गाबा में बारिश का कहर देखना को मिला लेकिन अब टीम इंडिया को अगर ये टेस्ट जीतना हो तो  करिश्मा करना होगा. रोहित शर्मा और केएल राहुल तीसरे दिन का खेल समाप्त होते समय क्रीज पर मौजूद थे. 

चौथे दिन जब मैच शुरू होगा तो टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीद होगी कि वो यहां कप्तानी पारी खेलें और केएल राहुल के साथ एक मजबूत साझेदारी करें ताकि टीम इंडिया मैच में वापसी करते समय. तीसरे दिन बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल नहीं हो सका और निर्धारित ओवर्स नहीं फेंके जा सके. तीसरे दिन जब बारिश की वजह से खेल रोका गया तो उस समय केएल राहुल 33 रन बनाकर और रोहित शर्मा बिना खाता खोले मैदान में थे.

इंद्र देवता के भरोसे भारत!
टीम इंडिया शायद इस समय सोच रही होगी अगले दो दिन भी ब्रिसबेन टेस्ट में बारिश का कहर बना रहे. ताकि खेल में खलल न हो. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 544 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय पारी शुरुआत में ही बिखर गई और टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. टीम इंडिया का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 51/4 था. तीसरे दिन बारिश की वजह से सिर्फ 33.1 ओवर ही डाले जा सके. अभी टेस्ट मैच को दो दिन बचे हैं और अगर पूरा खेल होता है तो भारत की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

स्टार्क ने तोड़ी भारत की कमर

मिचेल स्टार्क,जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजों की जोड़ी ने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली को जल्द ही निपटा दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी ब्रेक से पहले  9 रन पर आउट किया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बात करें तो तीसरे दिन एलेक्स कैरी ने टीम के लिए 70 रन बनाए. उनका विकेट आकाशदीप ने लिया. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 407 रन 7 विकेट से आगे अपनी पारी को बढ़ाया और टीम 40 रन और जोड़कर पहली पारी में ऑलआउट हो गई.