AUS vs IND: सर डॉन ब्रैडमैन का 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली? बस करना होगा ये काम
Adelaide test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली पर सभी की निगाहें होंगी. कोहली ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर अपनी फॉर्म का दम दिखाया था.
Adelaide test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एडिलेड टेस्ट का सभी को इंतजार है. इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड टूट सकते हैं. सभी की नजर विराट कोहली पर रहने वाली है, जिन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक ठोका था. अब पिंक बॉल से होने वाले दूसरे टेस्ट में भी वो एक बड़ा कमाल कर सकते हैं. इस सीरीज में कोहली के पास दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन का 76 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ने का बढ़िया मौका है.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैटर रहे सर डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड की जमीन पर 11 शतक लगाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड में 19 टेस्ट खेलकर 2674 रन बनाए थे. वो विदेश में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 43 टेस्ट खेले हैं और 10 शतक लगाए हैं. ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए कोहली को 1 शतक और इसे तोड़ने के लिए 2 शतक लगाने होंगे.
विराट कोहली भारत के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाया है. उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में शतक ठोका था. भारत के लिए यह एकमात्र पिंक बॉल शतक है. आगामी डे-नाइट टेस्ट में कोहली के पास यह उपलब्धि दोहराने का मौका है.
क्यों कोहली के लिए मुमकिन है यह रिकॉर्ड?
पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी का संकेत दिया है. लंबी सीरीज में कोहली जैसे बल्लेबाज का जलवा बरकरार रहने की संभावना ज्यादा है. अगर कोहली का बल्ला चला तो वह इस सीरीज में बचे 4 टेस्ट में 2 शतक जमाकर ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, हालांकि यह बेहद मुश्किल रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड हमेशा शानदार रहा है. इसलिए कोहली के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं.
अगर कोहली चूके तो रिकॉर्ड टूटना मुश्किल होगा
डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड पिछले 76 सालों से अटूट है. विराट कोहली के अलावा वर्तमान दौर में कोई बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के करीब नहीं है. अगर कोहली इस सीरीज में चूक गए तो यह कहना मुश्किल होगा कि यह रिकॉर्ड भविष्य में टूट पाएगा या नहीं.