Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला चल रहा है. पहले इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं. अब विराट कोहली बल्ले से जवला दिखा रहे हैं. पिछले कुछ महीने विराट के लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन पर्थ की दूसरी पारी में वो बढ़िया फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने क्रीज पर आते ही रन बनाना शुरू कर दिए हैं.
Hold the pose Virat Kohli !! Hold the pose
— Kohlify_18 (@18_kohlify) November 24, 2024
pic.twitter.com/H4G88jD9Yj
विराट कोहली ने यह शॉट 91वें ओवर की पहली गेंद पर लगाया. यह ओवर पैट कमिंस डालने आए थे. पहली ही गेंद फुल लेंथ पर थी, जिस पर विराट ने आगे निकलकर स्ट्रेट ड्राइव लगाया, टाइमिंग इतनी जबरदस्त थी कि गेंद जमीन से सटकर सीधा बाउंड्री लगाइन पर पहुंच गई. इस शॉट में कोहला की वही क्लास दिखी, जिसके लिए वो पहचाने जाते हैं.
विराट कोहली 40 रनों पर नाबाद
विराट कोहली 74 गेंदों पर 40 रन बना चुके हैं. जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल है. पहली इनिंग में विराट के बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले थे. यह पारी उनके लिए बेहद जरूरी है. अगर मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम का पर्थ टेस्ट में दबदबा कायम हो चुका है. टीम इंडिया 405 रनों की लीड हासिल कर चुकी है.
मैच का हाल
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. पहली पारी में टीम इंडिया ने 150 रन बनाए और कंगारू टीम को 104 रनों पर समेट दिया. अब दूसरी पारी में भारतीय टीम तीसरे दिन टी ब्रेक तक 5 विकेट खोकर 359 रन बना चुकी है. यशस्वी जायसवाल ने 161 रन किए. केएल राहुल ने 77 रनों का योगदान दिया. दोनों के बीच रिकॉर्ड 201 रनों की साझेदारी हुई.
I bet that no indian will pass without liking this classy shot by king Virat Kohli. #ViratKohli #INDvAUS #IPLAuction pic.twitter.com/PeSbTnLx2W
— Mufaddal Parody (@mufaddal_voira) November 24, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन.