VIDEO: बुमराह की 'आग' में 'जल' गए 4 बैटर, स्टीव स्मिथ को हिलने का मौका तक नहीं मिला

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो गया है. पहला मुकाबला पर्थ में चल रहा है. इस मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कहर बरपाया.

Twitter
Bhoopendra Rai

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में चल रहा है. पहला दिन बेहद रोमांचक हुआ. जब टीम इंडिया 150 रनों पर सिमटी तो सभी हैरान थे कि टीम इंडिया फिसड्डी साबित हो गई, लेकिन बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और गेंद से काउंटर अटैक किया. इस अटैक को खुद बुमराह ने लीड किया. उन्होंने कंगारू बैटर्स के खिलाफ सटीक गेंदबाजी की और उनके होश उड़ा दिए.

बुमराह की आग उगलती गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर टिक नहीं पाए. उन्होंने कुल 4 खिलाड़ियों का शिकार किया. बुमराह ने सबसे पहले नाथन मैकस्वीनी को LBW किया, फिर उस्मान ख्वाजा को फंसाया. इसके बाद अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को चलता किया. स्मित पहली ही गेंद पर LBW हुए. उनका खाता भी नहीं खुला. दूसरे दिन के आखिर में बुमराह ने कप्तान पैट कमिंस को भी कैच आउट कराया. कुल मिलाकर बुमराह ने वन मैन आर्मी स्टाइल में गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया टीम को बिखेरकर रख दिया.



ऑस्ट्रेलिया के बैटर्स फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क ने 2, पैट कमिंस ने 2 और मिचेल मार्श ने 2 शिकार किए. फिर बैटिंग में कोई भी बैटर 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 150 रनों के जवाब में 7 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. अभी वो 83 रन पीछे है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.

ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.