Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में चल रहा है. पहला दिन बेहद रोमांचक हुआ. जब टीम इंडिया 150 रनों पर सिमटी तो सभी हैरान थे कि टीम इंडिया फिसड्डी साबित हो गई, लेकिन बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और गेंद से काउंटर अटैक किया. इस अटैक को खुद बुमराह ने लीड किया. उन्होंने कंगारू बैटर्स के खिलाफ सटीक गेंदबाजी की और उनके होश उड़ा दिए.
India's unstoppable pace phenom Jasprit Bumrah 👊🤩#AUSvIND #WTC25 pic.twitter.com/hjQcSCqdZE
— ICC (@ICC) November 22, 2024
भारत की पहली पारी कैसी रही?
भारत ने अपनी पहली पारी में लगभग 50 ओवर खेले और 150 रन बनाए. सबसे बड़ी पारी डेब्यू करने वाले नीतीश रेड्डी ने खेली, जिन्होंने 41 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 37 रनों का योगदान दिया. फिर गेंदबाजी में बु्मराह ने 4, मोहम्मद सिराज ने 2, जबकि हर्षित राणा ने 1 विकेट निकाला.
THE JASPRIT BUMRAH SHOW AT PERTH 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2024
10-3-17-4 on Day 1....!!!! pic.twitter.com/sIVfZwIWRK
ऑस्ट्रेलिया के बैटर्स फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क ने 2, पैट कमिंस ने 2 और मिचेल मार्श ने 2 शिकार किए. फिर बैटिंग में कोई भी बैटर 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 150 रनों के जवाब में 7 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. अभी वो 83 रन पीछे है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.