menu-icon
India Daily

AUS vs IND: जसप्रीत बुमराह का बड़ा कमाल, ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

Jasprit Bumrah: पर्थ टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब हो चुकी है. 79 रनों पर उसके 9 विकेट गिर चुके हैं. इस मुकाबले की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Jasprit Bumrah
Courtesy: Twitter

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट चल रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया है. उन्होंने दूसरे दिन 1 विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर नया कीर्तिमान रच दिया है. बुमराह ने 11वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लिए हैं. पहले दिन उन्होंने 4 शिकार किए थे, फिर दूसरे दिन की शुरुआत में एलेक्स कैरी का शिकार किया. यह ऑस्ट्रेलिया के घर में बुमराह का दूसरी बार 5 विकेट हॉल है. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2018 में मेलबर्न टेस्ट मैच की एक पारी में 6 विकेट चटकाने का कमाल किया था. 

पर्थ में 5 विकेट हॉल के साथ ही बुमराह ने अब कपिल देव के महान कीर्तिमान की बराबरी कर ली है.  बुमराह अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामलें में कपिल देव के बराबर पहुंच गए हैं. इन दोनों दिग्गजों ने SENA देशों में 7-7 बार 5 विकेट हॉल किया है. 

SENA देशों में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज

  • 11 - वसीम अकरम
  • 10 - मुथैया मुरलीधरन 
  • 8 - इमरान खान 
  • 7 - कपिल देव
  •  7 - जसप्रीत बुमराह*

कपिल देव से आगे कैसे निकले बुमराह?

जसप्रीत बुमराह ने सेना देशों में सिर्फ 51 पारियों के दौरान गेंदबाजी करते हुए 7 बार 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. वहीं कपिल देव को 62 पारियां लगी थीं. इस मामले में बुमराह उनसे आगे निकल चुके हैं.

SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

7 बार - जसप्रीत बुमराह (51 पारी)*
7 बार - कपिल देव (62 पारी

केवल 10.1 ओवर में चटकाए 5 विकेट

पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह का जादू चला है. उन्होंने सिर्फ 10.1 ओवर में 5 विकेट झटक लिे. उन्होंने इससे पहले साल 2019 में जमैका में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ केवल 5.5 ओवर में 5 विकेट लिए थे.  भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट में सबसे 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड  हरभजन सिंह के नाम है, जिन्होंने साल 2006 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 4.3 ओवर में 5 विकेट चटकाए थे.