AUS vs IND: आते ही छा गए बूम-बूम बुमराह, पहली गेंद पर Alex Carey का खेल खत्म, देखें VIDEO

Australia vs India 1st Test: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहला मुकाबला चल रहा है. दूसरे दिन अपना पहला ओवर डालने आए जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर कंगारू टीम का विकेट गिरा दिया. इसके साथ ही उन्होंने इस पारी में 5 विकेट पूरे किए.

tWITTER
Bhoopendra Rai

Australia vs India 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट चल रहा है. दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. दूसरे दिन भारतीय टीम ने बढ़िया शुरुआत की है. कप्तान बुमराह ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर एलेक्स कैरी को चलता किया. बुमराह की बाहर जाती गेंद पर कैरी को फंसाया और ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा. भारत पहली पारी में 150 रन सकी थी, जिसके बाद टीम इंडिया ने गेंदबाजी से काउंटर अटैक किया और 70 रनों पर 8 विकेट खो दिए हैं. पहले दिन स्टंप तक कंगारू टीम ने 67 रनों पर अपने 7 विकेट खोए थे.



ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.