Australia vs India 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट चल रहा है. दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. दूसरे दिन भारतीय टीम ने बढ़िया शुरुआत की है. कप्तान बुमराह ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर एलेक्स कैरी को चलता किया. बुमराह की बाहर जाती गेंद पर कैरी को फंसाया और ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा. भारत पहली पारी में 150 रन सकी थी, जिसके बाद टीम इंडिया ने गेंदबाजी से काउंटर अटैक किया और 70 रनों पर 8 विकेट खो दिए हैं. पहले दिन स्टंप तक कंगारू टीम ने 67 रनों पर अपने 7 विकेट खोए थे.
Day 2
— Ahmed Sheikh (@AhmSheikhh) November 23, 2024
Bumrah with a fifer.
First ball from Bumrah and it’s a wicket. Alex Carey back to pavilion. #BGT #AUSvIND #BGT2024 #INDvsAUS pic.twitter.com/dBlXzCMJoD
दूसरे दिन सबकी नजर बुमराह पर थी, उन्होंने पहले दिन 4 विकेट निकाले थे. दूसरे की शुरुआत में 1 विकेट लेकर उन्होंने पंजा खोला. इस तरह बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इस मुकाबले में बुमराह कप्तानी भी कर रहे हैं. उनके लिए हर मामले में यह मैच सही साबित हुआ है.
What A Day To Start: India’s First Sikh Test Captain Gets Fifer On Debut As Skipper
— Rohan Dua (@rohanduaT02) November 23, 2024
Forget Khalistanis, 30 yr old Jasprit Bumrah has plucked Alex Carey with a peach of delivery. 70-8
It’s amazing how fast bowlers always find a connect with Perth.
Boom boom. #INDvsAUS #Perth pic.twitter.com/IfPLT1hCre
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
Bumrah bagged the wicket of Alex Carey early on Day 2 to complete his 5-wicket haul. Australia lose their 8th wicket, still trailing India by 80 runs in the 1st innings #AUSvIND #PerthTest #JaspritBumrah pic.twitter.com/TfNC1xv0x2
— Cric Trend (@crictrend_) November 23, 2024
ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.