menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइल में, अफगानिस्तान के साथ हो गया खेला!

ऑस्ट्रेलियाई16 साल बाद इस चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वहीं, अफगानिस्तान की उम्मीदें शनिवार को कराची में होने वाले इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच पर टिक गई हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Australia
Courtesy: Social Media

बिना किसी परेशानी के ऑस्ट्रेलिया ने एक और ICC इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया और अफ़गानिस्तान के बीच ग्रुप बी का मुक़ाबला बारिश के कारण रद्द हो गया और इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. अफगानिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुका है क्योंकि उसे बेहतर नेट रन-रेट के आधार पर आगे बढ़ने के लिए दक्षिण अफ़्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ 207 रन या उससे ज़्यादा से हारना होगा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 साल बाद इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वहीं, अफगानिस्तान की उम्मीदें शनिवार को कराची में होने वाले इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच पर टिक गई हैं. इससे पहले, 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 34 गेंदों पर अर्धशतक की बदौलत शानदार शुरुआत की. लेकिन, बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इससे पहले लगातार दो ओवर में दो कैच छूटे थे. हालांकि, तीसरी बार अफगानिस्तान के लिए जादू साबित हुआ जब अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर गुलबदीन नैब ने आसान कैच लपककर मैथ्यू शॉर्ट को पवेलियन भेज दिया.

मैच का हाल

इससे पहले, अजमतुल्लाह उमरज़ौई की 63 गेंदों पर 67 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत अफ़गानिस्तान ने 273 रन बनाए. पारी की आखिरी गेंद पर नूर अहमद आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने अफ़गानिस्तान को ऑल आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पारी के अधिकांश समय में दबदबा बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे. हालांकि, उमरज़ौई ने जमकर बल्लेबाजी की और एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में योगदान दिया. 

इससे पहले, अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी और गुलबदीन नैब के जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत स्थिति बना ली थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल शतक से चूक गए और 85 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पेंसर जॉनसन ने बेहद जरूरी विकेट लिया. इससे पहले, इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल अफगानिस्तान को नियंत्रण में रख रहे थे. हालांकि, एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल के आने से कुछ विकेट जल्दी गिर गए, जबकि जादरान और रहमत शाह ने अपने विकेट गंवा दिए.