menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, बन गई ऐसा करने वाली चौथी टीम

Australia Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा किया है. वो 100 मैच जीतने वाली चौथी टीम बन गए है. इस मामले में उसने साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Australia Cricket Team

Australia Cricket Team: इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 होना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने टी20 फॉर्मेट में इतिहास रचा है. मिचेल मार्श की कप्तानी में कंगारू टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया. तीसरे टी20 में उनसे 27 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टी20 फॉर्मेट में 100 मैच जीतने वाली चौथी टीम बन गई है. इतिहास में इस टीम ने 188 मैच खेले हैं, इस दौरान उसका विनिंग परसेंटेज 53.19 का है. 

नंबर एक पर टीम इंडिया

टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम है, जिसने 219 मैच खेले और 140 में जीत दर्ज की. टीम इंडिया का विनिंग परसेंटेज 63.92 का है, जो सभी टीमों से ज्यादा है. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम है, जिसने इस फॉर्मेट में अब तक 231 मैच खेले और 136 में जीत दर्ज की. 

टी20 में सबसे ज्यादा मैच देखने वाली टॉप 5 टीमें

1. भारत ने 219 मैचों में- 140 मैच जीते हैं. उसका विनिंग परसेंटेज 63.92 का है.
2. पाकिस्तान ने 231 मैचों में से 136 जीते है. उसका विनिंग परसेंटेज 58.87 का है.
3. न्यूजीलैंड ने 211 मैचों में से 107 जीते हैं. उसका विनिंग परसेंटेज 50.71 का है.
4. ऑस्ट्रेलिया ने 188 मैचों में से 100 जीते हैं, उसका विनिंग परसेंटेज 53.19 का है.
5. साउथ अफ्रीका ने 173 मैचों में से 96 जीते हैं. उसका विनिंग परसेंटेज- 55.49 का है.