menu-icon
India Daily

न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की घोषित की 14 सदस्यीय टीम

World Test Championships: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. यह सीरीज 29 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसके लिए 14 खिलाड़ियों का दल चुना है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
australia vs new zealand

Australia Cricket Team: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी के अंत में होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. टीम ने इसके लिए 14 खिलाड़ियों को चुना है.

यह टीम लगभग उसी जैसी है, जिसने पिछले महीने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज को हराया था. इस बार अनुभवी तेज गेंदबाज माइकल नेसेर को भी टीम में शामिल किया गया है. सीरीज का पहला टेस्ट 29 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू होगा.

तेज गेंदबाज पैट कमिंस टीम की कप्तानी करेंगे. उनके साथ जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन की शानदार गेंदबाजी लाइन-अप होगी. उप-कप्तान स्टीव स्मिथ अनुभवी उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करते रहेंगे.

नेसेर को अंतिम प्लेइंग 11 में जगह मिलना कठिन है, लेकिन मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली का कहना है कि परिस्थितियों के हिसाब से एक और तेज गेंदबाज का विकल्प रखना जरूरी है.

ऑस्ट्रेलिया इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड इस समय तालिका में शीर्ष पर है. कीवियों ने इस महीने की शुरुआत में प्रोटियाज के खिलाफ 281 रनों की बड़ी टेस्ट जीत हासिल की है.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 29 फरवरी से 4 मार्च तक वेलिंगटन में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 8 मार्च से 12 मार्च तक क्राइस्टचर्च में होगा.

टीम में शामिल खिलाड़ी:

पैट कमिंस (कप्तान)
स्कॉट बोलैंड
एलेक्स कैरी
कैमरन ग्रीन
जोश हेजलवुड
ट्रैविस हेड
उस्मान ख्वाजा
मार्नस लाबुशेन
नाथन लियोन
मिचेल मार्श
माइकल नेसेर
मैथ्यू रेंशॉ
स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान)
मिचेल स्टार्क

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका की स्थिति-

टीम खेले गए मैच जीते हारे ड्रॉ अंक कटौती अंक अंक प्रतिशत
न्यूजीलैंड 3 2 1 0 0 24 66.66
ऑस्ट्रेलिया 10 6 3 1 10 66 55.00
भारत 6 3 2 1 2 38 52.77
बांग्लादेश 2 1 1 0 0 12 50.00
पाकिस्तान 5 2 3 0 2 22 36.66
वेस्टइंडीज 4 1 2 1 0 16 33.33
दक्षिण अफ्रीका 3 1 2 0 0 12 33.33
इंग्लैंड 7 3 3 1 19 21 25.00
श्रीलंका 2 0 2 0 0 0 00.00