Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और यूएई में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कप्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथों में सौंपी गई है. तो वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है और वे टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस टीम मे स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का नाम शामिल है.
बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले मिचेल मार्श को टीम में शामिल किया गया है. मार्श वनडे टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब हुए हैं. तो वहीं युवा खिलाड़ी ऐरन हॉर्डी को भी टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा जोश इंग्लिश जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिला है और वे भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
अगर इस टीम पर नजर डालें तो इस टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है. इस टीम में ट्रैविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ी मध्य क्रम में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. तो वहीं मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल निचले क्रम में तेजी से बल्लेबाजी का दम रखते हैं. इसी के कंगारू टीम इस टूर्नामेंट में एक मजबूत दावेदार दिखाई दे रही है.
इस टीम की बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी भी काफी मजबूत नजर आती है. इसमें कप्तान कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. तो वहीं स्पिन विभाग में एडम जैंपा का नाम शामिल है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी भी बहुत ही पुख्ता दिखाई दे रही है और वे इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए प्रबल दावेदार हैं.
इस मेगा इवेंट में ऑस्ट्रलिया अपना पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलती हुई नजर आने वाली है. कंगारू टीम ग्रुप बी में शामिल है, जहां पर उनके साथ इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम शामिल है.
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड , जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ , मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.