menu-icon
India Daily

AUS W vs SA W Test: 27 चौके 2 छक्के, इस महिला ने दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास

AUS W vs SA W Test: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की स्टार आलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Annabel Sutherland

AUS W vs SA W Test: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच पर्थ में सीरीज का एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा है. इस मुकाबले में एनाबेल सदरलैंड ने दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया है.वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐसी पांचवी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने टेस्ट में डबल सेंचुरी जमाई है. ये उनके करियर का पहला दोहरा शतक है. छठवें नंबर पर बैटिंग करने उतरी सरदरलैंड ने पहले तो समय लिया, लेकिन फिर जब नजरें जम गईं तो अपने शॉट खेले. इस डबल सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. 

 210 रन बनाकर आउट हुईं एनाबेल

एनाबेल सदरलैंड 256 गेंदों पर 210 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 27 चौके और 2 छक्के निकले. एनाबेल सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया टीम का स्टार आलराउंडर हैं. वो अपनी पावर हिंटिग के लिए पहचानी जाती हैं. जितना बैटिंग से वो बढ़िया हैं, उससे कहीं ज्यादा गेंदबाजी में खतरनाक साबित होती हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वालीं महिला खिलाड़ी

एलिसे पेरी- 213*
करेन रोल्टन- 209*
मिशेल गोस्ज़को- 204
जोआन ब्रॉडबेंट-200
एनाबेल सदरलैंड- 210

कौन हैं एनाबेल सदरलैंड

22 साल की ये क्रिकेटर कंपलीट आलराउंडर है. उनका जन्म 12 अक्टूबर 2001 को हुआ था. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा रहीं थी. इस पारी को छोड़कर वो 4 टेस्ट मैचों में 213, 29 वनडे मैचों में 407 जबकि 28 टी20 मैचों में 109 रन बना चुकी हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 53 विकेट हैं.

WPL में दिल्ली के लिए मचाएंगी धमाल

विमेंस प्रीमयिर लीग 2024 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए धमाल मचाती दिखेंगी. ऑस्ट्रेलिया की इस ऑलराउंडर्स को नीलामी में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था.