AUS W vs SA W Test: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच पर्थ में सीरीज का एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा है. इस मुकाबले में एनाबेल सदरलैंड ने दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया है.वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐसी पांचवी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने टेस्ट में डबल सेंचुरी जमाई है. ये उनके करियर का पहला दोहरा शतक है. छठवें नंबर पर बैटिंग करने उतरी सरदरलैंड ने पहले तो समय लिया, लेकिन फिर जब नजरें जम गईं तो अपने शॉट खेले. इस डबल सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
Also Read
The second-highest score by an Australian woman in Test cricket, just short of Ellyse Perry's record 👏
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 16, 2024
Annabel Sutherland walks off to a standing ovation!https://t.co/7ub3BoyHo0 #AUSvSA pic.twitter.com/eBN5BP8ILf
एनाबेल सदरलैंड 256 गेंदों पर 210 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 27 चौके और 2 छक्के निकले. एनाबेल सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया टीम का स्टार आलराउंडर हैं. वो अपनी पावर हिंटिग के लिए पहचानी जाती हैं. जितना बैटिंग से वो बढ़िया हैं, उससे कहीं ज्यादा गेंदबाजी में खतरनाक साबित होती हैं.
ANNABEL SUTHERLAND - THE 22 YEAR OLD SUPERSTAR...!!! 🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 16, 2024
3/19 with the ball in the 1st innings and now a double century in just 248 balls. 🫡 pic.twitter.com/2qqnoWIjFx
एलिसे पेरी- 213*
करेन रोल्टन- 209*
मिशेल गोस्ज़को- 204
जोआन ब्रॉडबेंट-200
एनाबेल सदरलैंड- 210
ANNABEL SUTHERLAND - THE 22 YEAR OLD SUPERSTAR...!!! 🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 16, 2024
3/19 with the ball in the 1st innings and now a double century in just 248 balls. 🫡 pic.twitter.com/2qqnoWIjFx
22 साल की ये क्रिकेटर कंपलीट आलराउंडर है. उनका जन्म 12 अक्टूबर 2001 को हुआ था. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा रहीं थी. इस पारी को छोड़कर वो 4 टेस्ट मैचों में 213, 29 वनडे मैचों में 407 जबकि 28 टी20 मैचों में 109 रन बना चुकी हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 53 विकेट हैं.
विमेंस प्रीमयिर लीग 2024 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए धमाल मचाती दिखेंगी. ऑस्ट्रेलिया की इस ऑलराउंडर्स को नीलामी में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था.