AUS-W vs IND-W ODI series 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस साल दिसंबर के महीन में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसका शेड्यूल 26 मार्च (मंगलवार) को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मुकाबले दिसंबर महीने में होंगे.
टीम इंडिया नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. हाल में हुए विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कमाल करने वाली कुछ नई खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है. हरमनप्रीत कौर या फिर स्मृति मँधाना की कप्तानी में टीम को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा.
SCHEDULE RELEASE: It’s a summer line-up like no other!
— Cricket Australia (@CricketAus) March 26, 2024
Register now for priority access to tickets for when England, India, Pakistan and New Zealand hit our shores in the summer of 2024-25 - https://t.co/eoz38ZyhId pic.twitter.com/d1oSUq3d1m
पहला वनडे: 5 दिसंबर, ब्रिस्बेन
दूसरा वनडे: 8 दिसंबर, ब्रिस्बेन
तीसरा वनडे: 11 दिसंबर, पर्थ
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, हरनील देओल, रेणुका सिंह, साइका इशाक, जेमिमाह, श्रेयंका पाटिल, रिचा घोष, मन्नत कश्यप, अमजोत कौर, दीप्ति शर्मा, पूसा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, कनिका अहूजा, टिसास साधू