AUS vs WI Test Series: 17 जनवरी से वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए कंगारू टीम ने अपना स्क्वाड जारी किया है, जिसमें मैट रेनशॉ की एंट्री ने सभी को चौंका दिया है. उन्हें डेविड वॉर्नर की जगह टीम में जगह मिली है. रेनशॉ टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने वाले डेविड वॉर्नर की जगह लेने के लिए रेस में मार्कस हैरिस और कैमरून बैनक्रॉफ्ट जैसे खिलाड़ी थे, लेकिन इन सभी को पछाड़कर रेनशॉ ने बाजी मारी है. आइए जान लेते हैं यह खिलाड़ी कौन है और इसके आंकड़े कैसे हैं...
मैट रेनशॉ बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर के बढ़िया बल्लेबाज हैं. उनके पास धैर्य के साथ लंबी पारी करने की क्षमता है. वह राइट ऑर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेते हैं. 27 साल के इस खिलाड़ी को टेस्ट फॉर्मेट का बल्लेबाज माना जाता है. 28 मार्च 1996 को जन्मे इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया था.
ये वही मैट रेनशॉ हैं, जिन्होंने साल 2016 में महज 20 साल की उम्र में नेशनल टीम में जगह बनाई थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले रेनशॉ ने अपने पहले मैच में 44 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ गाबा में 71 रन की शानदार पारी खेली और फिर एससीजी में अपने चौथे टेस्ट में पूरे समय बल्लेबाजी की थी. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 12 फर्स्ट क्लास के मैच खेलकर नेशनल टीम में एंट्री मारी थी.
Matt Renshaw will be included in Australia's Test squad to face the West Indies.👀#AUSvWI #cricket pic.twitter.com/qgm1vpehQg
— Aussies Army🏏🦘 (@AussiesArmy) January 9, 2024
मैट रेनशॉ अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट में 29 की औसत से 645 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. उन्हें टी20 और वनडे में डेब्यू का इंतजार है.
यह खिलाड़ी फर्स्ट क्लास में अब तक 107 मैचों की 189 पारियों में 38.76 की औसत से 6745 रन बना चुका है. उनका हाई स्कोर 200* है. उनके बल्ले से 21 शतक और 19 अर्धशतक निकलते हैं. लिस्ट ए के 62 मैचों में रेन शॉ 39.64 की औसत से 2141 रन बना चुके हैं. टी20 के 66 मैचों में उनके नाम 1439 रन हैं.
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क
पहला टेस्ट- 17 जनवरी से 21 जनवरी तक, एडिलेड
दूसरा टेस्ट- 25 जनवरी से 29 जनवरी तक, ब्रिसबेन