menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कोरोना अटैक, पॉजिटिव होने के बाद भी खेलेगा ये स्टार

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मिचेल मार्श को कोरोना हुआ है. इसके बाद भी वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते दिखेंगे.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Mitchell Marsh Corona positive

AUS vs WI:  9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होनी है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना होने के बाद भी मार्श मुकाबला खेलेंगे. इसके लिए उन्हें हरी झंडी मिल गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि मार्श मैदान पर खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रहेंगे. वह प्रोटोकॉल का पालने करते हुए मुकाबला खेलेंगे.

अलग ड्रेसिंग रूप में रहेंगे मार्श

जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन कोरोना पॉजिटिव होने बाद भी इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. ग्रीन को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कोरोना हुआ था. उन्होंने मैदान में खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रखी थी और अलग ड्रेसिंग रूप का उपयोग किया था. अब इसी तरह कप्तान मार्श भी नियमों को फॉलो करेंगे.

ये खिलाड़ी भी चपेट में आए थे

दरअसल, इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में कोरोना दोबार पैर पसार रहा है. पिछले दिनों कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिश भी इसकी चपेट में आए थे. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे.  

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- 9 फरवरी, होबार्ट
दूसरा टी20- 11 फरवरी, एडिलेड
तीसरा टी20- 13 फरवरी, पर्थ

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा