menu-icon
India Daily

AUS vs WI: पहले वर्ल्ड कप जीता, अब ऑस्ट्रेलिया ने फिर किया बड़ा कमाल, ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी 

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया टीम सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 1 हजार वां मैच खेला. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Australia Cricket Team

AUS vs WI:  वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक और बड़ा कमाल किया है. वह भारत के बाद 1 हजार वनडे मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज कर यह उपलब्धि हासिल की है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाले खेलने वाली टीमों की लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज टॉप 5 में हैं.

टीम इंडिया का रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले टीम इंडिया ने खेले हैं. कुल 1055 मैचों में से उसे 559 में हार मिली, जबकि 443 मैच जीते हैं. 9 मुकाबले टाई भी रहे. 44 मैचों का नतीजा नहीं निकला. भारत का विनिंग परसेंटेज 55.73% है.

ऑस्ट्रेलिया टीम का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं. इस टीम ने कुल 1000 वनडे मैचों में से 609 मैच जीते जबकि 348  हारे हैं. ऑस्ट्रेलिया का जीत का प्रतिशत 63.5% है.

टीम -कुल वनडे
भारत-1055
ऑस्ट्रेलिया-1000
पाकिस्तान-970
श्रीलंका-912
वेस्टइंडीज- 873

पहला वनडे मैच 

ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वनडे मुकाबला 5 जनवरी 1971 में मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. ये वनडे हिस्ट्री का पहला मैच भी था.