AUS vs WI: गाबा में वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 26 साल बाद घर में शिकस्त दी, डेब्यूटेंट बना हीरो

AUS vs WI: वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया. इस जीत में शमर जोसेफ ने बड़ा योगदान दिया है. जानिए...

Bhoopendra Rai

AUS vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने गाबा में इतिहास रच दिया है. टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में युवा खिलाड़ियों से सजी वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से रोमांचक शिकस्त दी. रविवार को ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडियम में विंडीज ने कंगारू टीम को 216 रन का टारगेट दिया था और 207 रनों पर ऑलआउट कर दिया. विंडीज के लिए जीत के हीरो शमर जोसेफ रहे, जिन्होंने कुल 7 शिकार किए. इस गेंदबाज ने जोश हेजलवुड का शिकार करके ऑस्ट्रेलिया का आलआउट किया. स्टीव स्मिथ दूसरे छोर पर 91 रन बनाकर नाबाद रहे. 

शमर जोसेफ बने हीरो, 8 विकेट निकाले

 इस सीरीज में डेब्यू करने वाले शमर जोसेफ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया है.
उन्होंने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 1 विकेट निकाला था, लेकिन दूसरी पारी में 7 शिकार करके ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी.