AUS vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने गाबा में इतिहास रच दिया है. टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में युवा खिलाड़ियों से सजी वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से रोमांचक शिकस्त दी. रविवार को ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडियम में विंडीज ने कंगारू टीम को 216 रन का टारगेट दिया था और 207 रनों पर ऑलआउट कर दिया. विंडीज के लिए जीत के हीरो शमर जोसेफ रहे, जिन्होंने कुल 7 शिकार किए. इस गेंदबाज ने जोश हेजलवुड का शिकार करके ऑस्ट्रेलिया का आलआउट किया. स्टीव स्मिथ दूसरे छोर पर 91 रन बनाकर नाबाद रहे.
Also Read
WHAT A TEST!! UNBELIEVABLE SCENES! SHAMAR JOSEPH, YOU ABSOLUTE CHAMPION!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 28, 2024
West Indies beat Australia after 20 Tests without a win against them 👏 https://t.co/YMnxbxJiRm | #AUSvWI pic.twitter.com/zlJ7p7DPoF
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 और दूसरी पारी में 193 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए कंगारू बिखर गए. दूसरे टेस्ट को जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज को 1-1 से बराबर किया. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलियाने 10 विकेट से जीता था.
वेस्टइंडीज की टीम ने 21 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच हराया है. इससे पहले साल 2003 में विंडीज ने अपने ही देश के सेंट जॉन्स स्टेडियम में कंगारूओं को 3 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद से दोनों टीमों के बीच 20 टेस्ट हुआ, जिसमें से वेस्टइंडीज को 16 में हार मिली, जबकि 4 मुकाबले ड्रा रहे.
◾ Just 24 years old
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 28, 2024
◾ Playing his first Test series
◾ Has Smith's wicket with his first ball
◾ Takes a five-for in Adelaide
◾ Never bowled with a pink ball
◾ Takes a 7-for in Brisbane and is the POTM
◾ Wins WI their first Test in AUS since 1997
◾ Wins the Player of the… pic.twitter.com/V1E9xkvdQD
वेस्टइंडीज ने पूरे 26 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. आखिरी दफा फरवरी 1997 में पर्थ के मैदान पर विंडीज ने जीत दर्ज की थी. उस वक्त 10 विकेट से मैच जीता था. तब से लेकर अब तक इन दोनों टीमों के बीच 17 मैच हुए, जिसमें से वेस्टइंडीज को 15 में हार मिली, जबकि 2 ही मुकाबले ड्रॉ हो सके थे.
The moment Shamar Joseph sealed a stunning victory at the Gabba! pic.twitter.com/G9XDaopn8z
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 28, 2024
इस सीरीज में डेब्यू करने वाले शमर जोसेफ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया है.
उन्होंने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 1 विकेट निकाला था, लेकिन दूसरी पारी में 7 शिकार करके ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी.