Heinrich Klaasen की क्लास में हुआ रिकॉर्ड का ब्लास्ट, ऑस्ट्रेलिया का निकला दम, बल्ले से बम की तरह निकले रन
Heinrich Klaasen 174 Runs: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में सेंचुरियन के सुपरपार्क में सुपरपारी देखने के लिए मिली. 83 गेंदों पर 174 रनों की इस पारी में कौन कौन से रिकॉर्ड टूटे, यहां जानिए.
Heinrich Klaasen SA vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 से पहले हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या क्लासिक पारी है. उन्होंने महज 83 गेंदों पर 174 रन बनाए. उनको डेविड मिलर की ओर से बेहतरीन साथ भी मिला जिन्होंने 45 गेंदों पर 82 रन बनाए. ये साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वनडे मैच था जिसमें मेजबान प्रोटियाज ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 416 रनों की पारी खेली.
वर्ल्ड कप से ‘जिंदा’ हुआ वनडे क्रिकेट
हेनरिक की इस भयंकर पारी ने जाहिरी तौर पर वनडे क्रिकेट को एक बार फिर जिंदा कर दिया है. सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क में इस पारी की गूंज इतनी ज्यादा सुनाई दी कि कई रिकॉर्ड बन गए और कई टूट गए. आइए नजर डालते हैं इस सुपर पारी के सुपर रिकॉर्ड पर-
हेनरिक क्लासेन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरियन में 174 रन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इससे पहले कपिल देव ने 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रन बनाए थे.
रिकॉर्ड की झड़ी
पुरुषों के वनडे क्रिकेट में ये किसी भी क्रिकेटर द्वारा लगाया गया चौथा सबसे तेज 150 है. क्लासेन ने इसके लिए 77 गेंदों को लिया. इस मामले में एबी डी विलियर्स नंबर एक पर हैं जिन्होंने 64 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में 150 किए थे. जोस बटलर 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ महज 65 गेंदों पर ऐसा कर चुके हैं. बटलर ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 76 गेंदों पर 150 किए थे. शेन वॉटसन इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं जिन्होंने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंदों पर 150 किए थे.
साउथ अफ्रीका टीम का भी रिकॉर्ड
क्लासेन और डेविड मिलर के बीच साझेदारी की रन रेट 14.47 थी. यह एकदिवसीय क्रिकेट में 200 से अधिक रनों की साझेदारी के लिए अब तक की सबसे तेज रन रेट है.
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी के अंतिम दस ओवरों में 173 रन बनाए. यह पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 41वें और 50वें ओवर के बीच किसी भी टीम द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर है. इससे पहले का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिसने पिछले साल नीदरलैंड के खिलाफ एम्स्टलवीन वनडे मैच के दौरान 164 रन बनाए थे.
एकदिवसीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के नाम 7 बार 400 से अधिक का स्कोर है, जो किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक है
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: एशिया कप का सुपर-4 राउंड समाप्त, किस टीम ने किया कैसा प्रदर्शन
मिलर के नाम भी किलर रिकॉर्ड
क्लासेन और मिलर के बीच 222 रनों की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पांचवें या उससे नीचे विकेट के लिए पहली दोहरी शतकीय साझेदारी है. यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पांचवें विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी भी है और दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी के दौरान 20 छक्के लगाए. यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्कों की बराबरी है. इससे पहले 2015 में मुंबई वनडे मैच में भारत के खिलाफ भी दक्षिण अफ्रीका ने 20 छक्के लगाए थे.
यह ऑस्ट्रेलिया द्वारा एकदिवसीय मैच में खाए दूसरे सबसे अधिक छक्के भी हैं. 2018 में नॉटिंघम वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 21 छक्के दिए थे.