menu-icon
India Daily

AUS Vs SA 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त, मिशेल मार्श ने बल्ले से मचाई तबाही

AUS Vs SA: मिशेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं टीम डेविड ने 28 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
AUS Vs SA 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त, मिशेल मार्श ने बल्ले से मचाई तबाही

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला डरबन में खेला गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 111 रनों से जीत दर्ज की. टी20 इंटरनेशनल की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इस विजय में कप्तान मिशेल मार्श ने अहम योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 226 रन बनाए. मिशेल मार्श और टिम डेविड की तूफानी पारियों की बदौलत कंगारू टीम 200 रनों के पार का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. मिशेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 92 रनों की आतिशी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं टीम डेविड ने 28 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा एरोन हार्डी ने 14 गेंदों में 23 और मैट शॉर्ट ने 11 गेंदों में 20 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के 226 रनों के जवाब में पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर टेंबा बावुमा चलते बने. पहला विकेट गिरने के बाद रासी वैन डेर डुसेन और रीज़ा हेंड्रिक्स ने पारी को संभाला. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी पनप ही रही थी कि पांचवें ओवर में रासी वैन 21 के निजी स्कोर पर चलते बने.

20 ओवर भी नहीं खेल पाए अफ्रीकी बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओपनर रीज़ा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका 100 रनों के स्कोर को पार कर पाई.  दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 15.3 ओवर में 115 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 111 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया.

इस मैच में जैसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने बल्ले से कहर मचाया ठीक उसी प्रकार गेंदबाजों ने अपनी गेंदों से अफ्रीकी गेंदबाजों के चारो खाने चित कर दिए. तनवरी संघा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए. मार्कस स्टोइनिस ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए.  स्पेंसर जॉनसन ने 2 तो न एबॉट ने एक विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें-  Asia Cup SL vs BAN Live Streaming: यहां देख पाएंगे श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग