AUS vs PAK: लिफ्ट में फंस गए अंपायर...मेलबर्न टेस्ट में हुआ अनोखा 'ड्रामा'

AUS vs PAK Test Match: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन कुछ दिलचस्प वाक्या हुआ जो क्रिकेट जगत में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. 

Imran Khan claims

AUS vs PAK Test Match: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन कुछ दिलचस्प वाक्या हुआ जो क्रिकेट जगत में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

मैच के तीसरे दिन हुआ वाक्या

मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी के लिए मैदान पर बैटिंग कर रही है और फिर लंच ब्रेक के बाद फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर खेलने के लिए आई लेकिन खेल सही समय पर शुरू नहीं हो सकता. इसकी वजह इतनी रोचक है कि हर कोई जानने के लिए उत्सुक है आखिर हुआ क्या. 

लिफ्ट में अटक गए थर्ड अंपायर

अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि बारिश या पर्याप्त रोशनी की वजह से खेल में देरी होती है. लेकिन इस बार मैच बारिश या रोशनी के वजह से नहीं देर से शुरू हुआ बल्कि इस वजह से कि मैच के थर्ड अंपायर लिफ्ट में फंस गए थे. जिसके वजह से मैच करीब 5 मिनट की देरी से शुरू हुआ.

कमेंटेटर्स ने दी जानकारी

इस बात की जानकारी कोई नहीं बल्कि कमेंटेटर्स ने बताया कि मैच के थर्ज अंपायर रिचर्ड लिंगवर्थ लिफ्ट में फंस गए थे. इसी वजह से मैच 5 मिनट की देरी से शुरू हो पाया. मैच के दौरान जब टीवी ब्रॉडकास्टर ने कैमरे को थर्ड अंपायर की सीट की ओर भी घुमाया, लेकिन उस दौरान उनकी सीट खाली थी. वे वहां नहीं पहुंच पाए थे जिस वजह से इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट वायरल हो रही है. 

India Daily