menu-icon
India Daily

AUS vs PAK, Test Series: शान मसूद की कप्तानी में चमकी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, टीम में एक साथ मारी एंट्री

AUS vs PAK, Test Series: पाकिस्तान की टेस्ट टीम में पहली बार जिन तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उनमें बल्लेबाज सैम अयूब, तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद और आलराउंडर आमिर जमाल शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
AUS vs PAK, Test Series: शान मसूद की कप्तानी में चमकी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, टीम में एक साथ मारी एंट्री

AUS vs PAK, Test Series: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान किया गया है. यह तीनों टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जाने हैं. इस दौरे पर पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद बनाए गे हैं. उनकी कप्तानी में 3 खिलाड़ियों की किस्तम चमकी है. जबकि 3 खिलाड़ियों की एक साल बाद टीम में वापसी हुई है.

इन तीन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

पाकिस्तान की टेस्ट टीम में पहली बार जिन तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उनमें बल्लेबाज सैम अयूब, तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद और आलराउंडर आमिर जमाल शामिल हैं. यह तीनों खिलाड़ी डेब्यू दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

पाकिस्तान की टेस्ट टीम में हुई इन खिलाड़ियों की वापसी

1. फहीम अशरफ

पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट में 24 विकेट ले खेल चुके फहीम अशरफ की टीम में करीब एक साल बाद वापसी हुई है. 17 दिसंबर 2022 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था. इसके बाद से ही वह बाहर चल रहे थे. लेकिन अब इस तूफानी आलराउंडर को टीम में चुना गया है.

2. मीर हमजा

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मीर हमजा की टीम में वापसी हुई है. अब तक 3 टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कायद-ए-आजम ट्रॉफी 2023-24 में 20.88 की औसत से 32 विकेट लिए थे, जिसके बाद उन्हें एक बार फिर नेशनल टीम से खेलने का मौका मिला है, जिसे वह भुनाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: IND VS AUS: टीम का हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम में गए पीएम मोदी, जडेजा ने बताया प्रेरणादायक

3. मोहम्मद वसीम जूनियर

तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर की भी टेस्ट टीम  में करीब एक साल बाद वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी बार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दिसंबर 2022 में टेस्ट खेला था. वह विश्व कप 2023 में टीम का हिस्सा थे. वसीम अब तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उनके नाम 2 ही विकेट हैं.

पाकिस्तानी की टेस्ट टीम

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नोमान अली, सैम अयुब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन अफरीदी.