menu-icon
India Daily

AUS vs PAK: ना चौका, ना छक्का, ना ही नो-बॉल! फिर भी एक गेंद पर कैसे बन गए 5 रन? देखें VIDEO

AUS vs PAK Test Series के दूसरे टेस्ट में मेलबर्न में ऐसा दुर्लभ नजारा देखा जो क्रिकेट के मैदान पर अक्सर नहीं देखने को मिलता.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Australia vs Pakista

Australia vs Pakistan: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जो क्रिकेट में बहुत कम ही होता है! ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान, पैट कमिंस और एलेक्स कैरी ने बिना किसी चौके या नो-बॉल के एक गेंद पर ही पांच रन बना डाले! क्रिकेट में तीन-चार रन तो बनते रहते हैं, लेकिन बिना किसी एक्स्ट्रा के पांच रन बनाना वाकई दुर्लभ है!

क्या हुआ था? 

आमिर जमाल की एक गेंद को कमिंस ने ऑफ-साइड की ओर खेला और दो रन लिए. लेकिन गेंदबाज के एंड पर फेंकने में गलती हो गई और गेंद वहां नहीं पहुंची. यह ओवरथ्रो (ओवर फेंक) हो गया. पाकिस्तान के इमाम-उल-हक ने बाउंड्री पर जाने से पहले गेंद को रोक लिया, लेकिन इसी बीच कैरी और कमिंस ने तीन और रन दौड़ लिए!

इन पांच रनों का वीडियो यहां पर देख सकते हैं-

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीती

अब मैच की स्थिति देखेंगे तो, ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 262 रन पर आउट हो गई. शाहीन अफरीदी और मीर हम्जा ने पाकिस्तान की तरफ से चार-चार विकेट लिए. पाकिस्तान को जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य मिला 

लेकिन मैन इन ग्रीन 237 ही रन कर सके और कंगारूओं ने मुकाबला 79 रनों से जीत लिया. पैट कमिंस ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेकर पाकिस्तान की बैटिंग की कमर तोड़ दी. उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त मिल चुकी है. सिडनी में 3 जनवरी को अंतिम टेस्ट मुकाबला होगा.