Australia vs Pakistan: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जो क्रिकेट में बहुत कम ही होता है! ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान, पैट कमिंस और एलेक्स कैरी ने बिना किसी चौके या नो-बॉल के एक गेंद पर ही पांच रन बना डाले! क्रिकेट में तीन-चार रन तो बनते रहते हैं, लेकिन बिना किसी एक्स्ट्रा के पांच रन बनाना वाकई दुर्लभ है!
आमिर जमाल की एक गेंद को कमिंस ने ऑफ-साइड की ओर खेला और दो रन लिए. लेकिन गेंदबाज के एंड पर फेंकने में गलती हो गई और गेंद वहां नहीं पहुंची. यह ओवरथ्रो (ओवर फेंक) हो गया. पाकिस्तान के इमाम-उल-हक ने बाउंड्री पर जाने से पहले गेंद को रोक लिया, लेकिन इसी बीच कैरी और कमिंस ने तीन और रन दौड़ लिए!
Have you seen this before? An all-run FIVE (with help from overthrows, of course)! #AUSvPAK pic.twitter.com/gHxwJih45d
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2023
अब मैच की स्थिति देखेंगे तो, ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 262 रन पर आउट हो गई. शाहीन अफरीदी और मीर हम्जा ने पाकिस्तान की तरफ से चार-चार विकेट लिए. पाकिस्तान को जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य मिला
लेकिन मैन इन ग्रीन 237 ही रन कर सके और कंगारूओं ने मुकाबला 79 रनों से जीत लिया. पैट कमिंस ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेकर पाकिस्तान की बैटिंग की कमर तोड़ दी. उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त मिल चुकी है. सिडनी में 3 जनवरी को अंतिम टेस्ट मुकाबला होगा.