menu-icon
India Daily

AUS vs PAK: पाकिस्तान के इस दिग्गज की हो सकती है छुट्टी, सईम अयूब को मिल सकता है डेब्यू

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया की सिडनी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाना है. जहां पाकिस्तान टीम के प्लेइंग इलेवन में सईम अयूब को शामिल किया जा सकता है. 

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Saim Ayub

हाइलाइट्स

  • इमाम का प्रदर्शन निराशाजनक
  • घरेलू क्रिकेट में अयूब का अच्छा है प्रदर्शन
  • दोनों मैचों में पाकिस्तान को मिली करारी हार

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया की सिडनी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाना है. जहां पाकिस्तान टीम के प्लेइंग इलेवन में सईम अयूब को शामिल किया जा सकता है. 
पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. दोनों मैचों में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इमाम उल हक का प्रर्दशन ठीक नहीं रहा है. इस वजह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी जगह सईम अयूब को मौका मिल सकता है.

इमाम का प्रदर्शन निराशाजनक

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 2 टेस्ट मैचों के चार पारियों में महज 94 रन बनाए हैं जिसके वजह से उनकी खूब आलोचना भी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा है कि इमाम की जगह अयूब को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मिल सकता है.

घरेलू क्रिकेट में अयूब का अच्छा है प्रदर्शन

सईम अयूब ने पाकिस्तान के लिए टी20 में डेब्यू कर लिया है. लेकिन अभी उनका वनडे और टेस्ट में डेब्यू बाकी है. उनका घरेलू रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 1069 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं लिस्ट ए की 30 पारियों में 1247 रन बना चुके हैं. वो पाकिस्तान के लिए कुल 8 टी 20 मैच भी खेल चुके हैं.

दोनों मैचों में पाकिस्तान को मिली करारी हार

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा चुके दोनों टेस्ट मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. पहले टेस्ट मैच में जहां पाकिस्तान को 360 रनों से हार मिली थी. वहीं दूसरे मुकाबलें में 79 रनों से हार झेलनी पड़ी. अब अलग मैच 3 जनवरी को सिडनी ग्राउंड में खेला जाएगा.