menu-icon
India Daily

David Warner के चेहरे पर लौटी खुशी, ऐसे वापस मिला चोरी हुआ बेशकीमती सामान

David Warner: डेविड वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने चोरी हुआ सामान वापस मिलने पर खुशी जाहिर की. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
David Warner

हाइलाइट्स

  • डेविड वॉर्नर अपने टेस्ट करियर का फेयरवेल मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं.
  • पैडी बैग चोरी होने के बाद डेविड वार्नर दुखी हुए थे.

David Warner: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है. उन्हें खोया हुआ बैगी ग्रीन कैप अब वापस मिल गया है. इस बात की जानकारी खुद वॉर्नर ने एक वीडियो शेयर करके दी है. उन्होंने बताया कि जिस होटल में वह रुके थे, उसी होटल के कमरे में मिला है, हालांकि  चोरी हुआ बैग होटल तक कैसा पहुंचा, इस बारे में जानकारी नहीं मिली. 

डेविड वार्नर ने वीडियो में कहा 'सबको ये बताते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है कि मेरा बैगी ग्रीन मुझे मिल गया है और ये काफी अच्छी खबर है, जिन्होंने भी इसे ढूढंने में मेरी मदद की है, मैं उनका आभारी हूं. क्वांटस, कार्गो कपंनी, होटल और टीम मैनेजमेंट को मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं, जो भी क्रिकेटर है, उन्हें ये पता होगा कि इस कैप के मायने क्या होते हैं.

क्या है पूरा मामला..

दरअसल, डेविड वॉर्नर अपने टेस्ट करियर का फेयरवेल मुकाबला सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं. उन्होंने मैच से पहले वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. मेलबर्न टेस्ट के बाद जब वह सिडनी के लिए रवाना हुए तो उनका बैग चोरी हो गया था, जिसमें उनकी बेटियों के लिए गिफ्ट और जरूरी सामान था. चोरी हुई बैग में उनका डेब्यू कैप रखा हुआ था. 

वीडियो शेयर की थी भावुक अपील

पैडी बैग चोरी होने के बाद डेविड वार्नर दुखी हुए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से उसे तलाशने में मदद मांगी थी. उन्होंने कहा था कि जो भी ये बैग वापस करेगा, उनको वो अपनी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वाली बैग तोहफे में देंगे. वॉर्नर अपने डेब्यू यानी ग्रीन कैप को हर हाल में वापस चाहते थे, इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर ये भावुक अपील की थी.