AUS vs PAK 1st Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाना है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी प्लेइंग 11 जारी कर दी है. इस सीरीज के लिए स्टार स्पिनर नाथन लायन की वापसी हुई है. खास बात ये है कि कंगारू टीम ने प्लेइँग 11 में दो खिलाड़ियों को उपकप्तान बनाया है. पैट कमिंस कप्तानी करेंगे.
Also Read
JUST IN: Travis Head reappointed Australia’s Test vice-captain as Pat Cummins names XI for the West Test #AUSvPAK
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 13, 2023
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को उपकप्तान बनाया है. हेड पहले भी यह भूमिक अदा कर चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाजी की कमान मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के हाथों में होगी, वहीं स्पिन की जिम्मेदारी नाथन लायन और ट्रेविस हेड निभाएंगे. डेविड वार्नर के लिए यह आखिरी टेस्ट सीरीज मानी जा रही है. वह इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं.
ट्रेविस हेड ने पिछले 2 सालों में कमाल का खेल दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में उनका कद भी बढ़ा है. इसलिए उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी. इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 में भी यही कमाल किया. इस खिलाड़ी के पास पारी को संभालने औऱ तूफानी बल्लेबाजी करने की जबरदस्त क्षमता है. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, लेथन लियोन, जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वॉड- डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, उस्मान ख्वाजा, स्कॉट बोलैंड, लांस मॉरिस