AUS vs AFG: तीर की तरह निकली स्पेंसर जॉनसन गेंद, पलक झपकते ही ले उड़ा ऑफ स्टंप-Video
स्पेंसर जॉनसन ने 5वीं बॉल पर यॉर्कर डालकर गुरबाज को जोरो पर बोल्ड कर दिया. गेंद यॉर्क थी और हवा में स्विंग हो रही थी. गुरबाज को इस गेंद की हवा भी नहीं लगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले ओवर में स्पेंसर जॉनसन ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाई. उन्होंने गुरबाज को बोल्ड कर दिया. ये कमाल की गेंद थी.
स्पेंसर जॉनसन ने 5वीं बॉल पर यॉर्कर डालकर गुरबाज को जोरो पर बोल्ड कर दिया. गेंद यॉर्क थी और हवा में स्विंग हो रही थी. गुरबाज को इस गेंद की हवा भी नहीं लगी. 140.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ऑफ साइड पर एक तीखी यॉर्कर, देर से स्विंग हुई, गुरबाज गति और देर से मूवमेंट से चूक गए.
अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ अपना पहला मैच हारने के बाद, अफ़गानिस्तान ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी इंग्लैंड को आठ रन से हराकर वापसी की. यह 50 ओवर के प्रमुख ICC टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ़ अफ़गानिस्तान की दूसरी जीत थी; इसने भारत में 2023 विश्व कप में 69 रन की जीत दर्ज की.
इस बीच, चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मुख्य तेज गेंदबाजों के बिना उतरी ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ जोश इंग्लिस के शतक की बदौलत टूर्नामेंट का सबसे बड़ा 352 रन का लक्ष्य हासिल किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया.