AUS vs AFG: अफगानों ने किया कंगारुओं का शिकार, सुपर-8 में 21 रन से हराया
टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने कंगारुओं को शिकार किया है. बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. केनिंग्स्टन में खेले जा रहे सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दी. अफगानिस्तान ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है.
टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. केनिंग्स्टन में खेले जा रहे सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दी. अफगानिस्तान से मिले 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 127 रन पर ढेर हो गई. इस तरह अफगानिस्तान ने सुपर-8 में अपनी पहली जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान की जीत के हीरो गुलबदीन नायब रहे, जिन्होंने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. वहीं नवीन-उल-हक ने 3 विकेट लिए.
अफगानिस्तान की जीत के हीरो गुलबदीन नायब रहे, जिन्होंने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. वहीं नवीन-उल-हक ने 3 विकेट लिए. ये ICC टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया पर अफगान टीम की पहली जीत है. इस जीत से अब सुपर-8 का रोमांच और बढ़ गया है. अफगानिस्तान ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन किया.
गुलाबदीन- नवीन-उल-हक ने की धारदार गेंदबाजी
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमला की गेंदबाजी की. धारदार गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाज नहीं टीक पाए. गुलाबदीन नायब ने 4 ओवरों में महज 20 रन देकर 4 विकेट लिए. नवीन-उल-हक ने 4 ओवरों 20 रन देकर 3 विकेट लिए. मोहम्मद नबी ने 1 ओवर में सिर्फ 1 रन दिया और 1 विकेट लिया. कप्तान राशिद खान ने एक विकेट लिया.
ग्लेन मैक्सवेल का विकेट बना टर्निंग प्वाइंट
वनडे वर्ल्ड कप की तरह ग्लेन मैक्सवेल ने फिर से अफगानिस्तान से मैच छीनने की कोशिश की. लेकिन गुलबदीन ने ऐन मौके पर उनका विकेट लेकर निकालकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया. मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के लगाए.
कमिंस की हैट्रिक बेकार
कमिंस टी20 विश्व कप में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. वे टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में लगातार दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. कमिंस पहला शिकार राशिद खान बने. उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर करीम जनत को टिम डेविड के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा. जनत 9 गेंदों का सामना कर 13 रन बनाए. वहीं उन्होंने अगली गेंद पर गुलबदीन नाइब को ग्लेन मैक्सवेल को हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा. कमिंस की यह वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हैट्रिक है. कमिंस ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी हैट्रिक विकेट लिया था.
ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की पहली जीत
ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान की टीम को 148 रन पर रोक दिया. अफगानिस्तान की ओर से गुरबाज और जादरान की उसकी ओपनिंग जोड़ी ने 15.5 ओवर में 118 रन जोड़े. लेकिन अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे. छोटे टारगेट का पीछा करने में अफगानिस्तान की टीम नाकाम रही. ऑस्ट्रेलिया 127 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया.