Gautam Gambhir: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान टीम के चयन को लेकर एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है. पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने ऋषभ पंत को भारतीय टीम में जगह न देने पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि पंत को किनारे करने का फैसला सही नहीं था, खासकर तब जब KL राहुल को उनकी जगह दी गई थी.
अतुल वासन ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के फैसले पर गहरी निराशा जताई है. वासन का मानना है कि ऋषभ पंत विपक्षी टीमों के लिए एक खतरनाक खिलाड़ी हैं, जो उनके खिलाफ दबाव बना सकते हैं, जबकि KL राहुल इस भूमिका में उतना प्रभावी नहीं हैं. वासन ने ANI से कहा, "गौतम गंभीर अपनी टीम चुन रहे हैं, लेकिन मैं बहुत दुखी हूं कि ऋषभ पंत नहीं खेल रहे. पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विपक्षी टीम को नर्वस कर देते हैं. राहुल एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन पंत जैसा दबाव विपक्षी टीम पर नहीं बना सकते."
वासन का कहना है कि पंत जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर करना भारतीय क्रिकेट के लिए गलत कदम हो सकता है, और इसका प्रभाव पंत पर भी पड़ सकता है. उनका मानना है कि अगर अच्छे खिलाड़ी को इस तरह से बाहर रखा जाए, तो यह उसकी मानसिकता और आत्मविश्वास को कमजोर कर सकता है.
भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की श्रृंखला जीत के दौरान यह अफवाहें उठ रही थीं कि KL राहुल की जगह पंत को मौका दिया जा सकता है. हालांकि, यह अफवाहें सही साबित नहीं हुईं और राहुल को ही विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में रखा गया. राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में अपनी भूमिका को आत्मविश्वास के साथ निभाया और बल्लेबाजी में भी 41* रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.