खेल के बाद पेरिस में मारी इश्क की बाजी! वो प्लेयर्स जिन्होंने ओलंपिक में ही किया प्रपोज

Love in Paris: पेरिस ओलंपिक अपने अंतिम दौर में है. खेलों के इस महाकुंभ में अब तक खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कुछ ऐसे एथलीट्स भी रहे जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड के साथ इश्क की बाजी भी जीती. कुछ एथलीट्स ने मैच जीतने के बाद अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड को प्रपोज किया तो कुछ एथलीट्स को उनके पार्टनर ने प्रपोज किया.

Social Media
India Daily Live

Love in Paris: 26 जुलाई से शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ पेरिस ओलंपिक अपने अंतिम पड़ाव पर है. 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक का आखिरी दिन है. इस बार का ओलंपिक कई बातों के लिए यादगार रहेगा. खासकर उन एथलीट्स के लिए जिन्होंने मेडल जीतने के बाद इश्क की बाजी भी जीती. दरअसल, पेरिस ओलंपिक में कई एथलीट्स ने अपने पार्टनर को प्रपोज किया. उनके पार्टनर ने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट किया. तो कई एथलीट्स को उनके पार्टनर ने प्रपोज किया और खुशी-खुशी एथलीट्स ने प्रपोजल स्वीकार किया.

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले जिन खिलाड़ियों ने यहां पर इश्क की बाजी जिती है उनको यह ओलंपिक हमेशा याद रहेगा. आइए इस लेख के जरिए कुछ एथलीट्स के नाम जानते हैं जिन्हें पेरिस ओलंपिक में मेडल के साथ इश्क भी मिल गया. 

पोडियम से चूंकी फिर भी बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज

3000 मीटर की स्पेपल चेस में रिकॉर्ड बनाने वाली फ्रेंज एथलीट ऐलिस फिनोट भले ही पेरिस ओलंपिक में पोडियम से चूक गई हों लेकिन उन्होंने यूरोपियन स्टेपल चेस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने वाली एलीस फिनोट ने अपने स्पेनशि बॉयफ्रेंड ब्रूनो मार्टिनेज बर्गिएला को सभी के सामने प्रपोज किया. 

उन्होंने जिस अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड को बैठकर प्रपोज किया उसे देखकर उनकी गर्लफ्रेंड भावुक हो गईं.