menu-icon
India Daily

खेल के बाद पेरिस में मारी इश्क की बाजी! वो प्लेयर्स जिन्होंने ओलंपिक में ही किया प्रपोज

Love in Paris: पेरिस ओलंपिक अपने अंतिम दौर में है. खेलों के इस महाकुंभ में अब तक खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कुछ ऐसे एथलीट्स भी रहे जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड के साथ इश्क की बाजी भी जीती. कुछ एथलीट्स ने मैच जीतने के बाद अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड को प्रपोज किया तो कुछ एथलीट्स को उनके पार्टनर ने प्रपोज किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Paris Olympic
Courtesy: Social Media

Love in Paris: 26 जुलाई से शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ पेरिस ओलंपिक अपने अंतिम पड़ाव पर है. 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक का आखिरी दिन है. इस बार का ओलंपिक कई बातों के लिए यादगार रहेगा. खासकर उन एथलीट्स के लिए जिन्होंने मेडल जीतने के बाद इश्क की बाजी भी जीती. दरअसल, पेरिस ओलंपिक में कई एथलीट्स ने अपने पार्टनर को प्रपोज किया. उनके पार्टनर ने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट किया. तो कई एथलीट्स को उनके पार्टनर ने प्रपोज किया और खुशी-खुशी एथलीट्स ने प्रपोजल स्वीकार किया.

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले जिन खिलाड़ियों ने यहां पर इश्क की बाजी जिती है उनको यह ओलंपिक हमेशा याद रहेगा. आइए इस लेख के जरिए कुछ एथलीट्स के नाम जानते हैं जिन्हें पेरिस ओलंपिक में मेडल के साथ इश्क भी मिल गया. 

पोडियम से चूंकी फिर भी बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज

3000 मीटर की स्पेपल चेस में रिकॉर्ड बनाने वाली फ्रेंज एथलीट ऐलिस फिनोट भले ही पेरिस ओलंपिक में पोडियम से चूक गई हों लेकिन उन्होंने यूरोपियन स्टेपल चेस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने वाली एलीस फिनोट ने अपने स्पेनशि बॉयफ्रेंड ब्रूनो मार्टिनेज बर्गिएला को सभी के सामने प्रपोज किया. 

गर्लफ्रेंड ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड तो कर बॉयफ्रेंड ने कर दिया प्यार का इजहार

चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी लियू युचेन ने अपनी गर्लफ्रेंड और साथी ओलंपियन हुआंग या कियोंग को बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रपोज किया. उन्होंने अपने इश्क का इजाहर अनोखे अंदाज में किया. घुटनों के बल बैठकर लियू युचेन ने हुआंग या कियोंग को अंगूठी पहनाकर अपने इश्क का इजहार किया. 

हुआंग या कियोंग ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि उन्हें उनके बॉयफ्रेंड प्रपोज करेंगे. यह सब मेरे लिए बहुत ही सरप्राइजिंग था. 

2,738 पीले गुलाबों के साथ गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

यूएस के एथलीट जस्टिन बेस्ट ने अपने गर्लफ्रेंड को अनोखे अंदाज में प्रपोज किया. रोवर में उन्होंने 60 साल में रोइंग में यूएसए का पहला गोल्ड मेडल दिलाया. 


5 अगस्त को, उन्होंने डंकन को अपने परिवार के सदस्यों के साथ 2,738 पीले गुलाबों के साथ प्रपोज़ किया, जो उनके स्नैपचैट स्ट्रीक के प्रत्येक दिन का प्रतीक है. दोनों एक दूसरे के साथ पिछले 9 साल से हैं. 

नहीं मिला मेडल तो एफिल टावर के सामने गर्लफ्रेंड के सामने घुटने टेक कह दी दिल की बात

अमेरिकी शॉट पुटर पेटन ओटरडाहल ने भले ही कोई मेडल नहीं जीता. लेकिन उन्होंने पेरिस के  एफिल टॉवर के नीचे अपनी प्रेमिका मैडी नील्स को प्रपोज किया.

उन्होंने जिस अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड को बैठकर प्रपोज किया उसे देखकर उनकी गर्लफ्रेंड भावुक हो गईं.