Love in Paris: 26 जुलाई से शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ पेरिस ओलंपिक अपने अंतिम पड़ाव पर है. 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक का आखिरी दिन है. इस बार का ओलंपिक कई बातों के लिए यादगार रहेगा. खासकर उन एथलीट्स के लिए जिन्होंने मेडल जीतने के बाद इश्क की बाजी भी जीती. दरअसल, पेरिस ओलंपिक में कई एथलीट्स ने अपने पार्टनर को प्रपोज किया. उनके पार्टनर ने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट किया. तो कई एथलीट्स को उनके पार्टनर ने प्रपोज किया और खुशी-खुशी एथलीट्स ने प्रपोजल स्वीकार किया.
पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले जिन खिलाड़ियों ने यहां पर इश्क की बाजी जिती है उनको यह ओलंपिक हमेशा याद रहेगा. आइए इस लेख के जरिए कुछ एथलीट्स के नाम जानते हैं जिन्हें पेरिस ओलंपिक में मेडल के साथ इश्क भी मिल गया.
3000 मीटर की स्पेपल चेस में रिकॉर्ड बनाने वाली फ्रेंज एथलीट ऐलिस फिनोट भले ही पेरिस ओलंपिक में पोडियम से चूक गई हों लेकिन उन्होंने यूरोपियन स्टेपल चेस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने वाली एलीस फिनोट ने अपने स्पेनशि बॉयफ्रेंड ब्रूनो मार्टिनेज बर्गिएला को सभी के सामने प्रपोज किया.
French athlete Alice Finot, who broke the European record in women's 3,000-meter walking, proposed to her boyfriend after the race. 💍💕 pic.twitter.com/aGhtUqc469
— Tansu Yegen (@TansuYegen) August 7, 2024
चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी लियू युचेन ने अपनी गर्लफ्रेंड और साथी ओलंपियन हुआंग या कियोंग को बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रपोज किया. उन्होंने अपने इश्क का इजाहर अनोखे अंदाज में किया. घुटनों के बल बैठकर लियू युचेन ने हुआंग या कियोंग को अंगूठी पहनाकर अपने इश्क का इजहार किया.
Love is in the air in #Paris2024
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) August 3, 2024
Chinese Olympian Liu Yuchen proposed to Huang Ya Qiong after she won gold.
Huang Ya Qiong was surprised with the proposal and accepted the proposal with people's cheering in background.#OlympicGames #ParisOlympics2024pic.twitter.com/rf20xc7ouU
हुआंग या कियोंग ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि उन्हें उनके बॉयफ्रेंड प्रपोज करेंगे. यह सब मेरे लिए बहुत ही सरप्राइजिंग था.
यूएस के एथलीट जस्टिन बेस्ट ने अपने गर्लफ्रेंड को अनोखे अंदाज में प्रपोज किया. रोवर में उन्होंने 60 साल में रोइंग में यूएसए का पहला गोल्ड मेडल दिलाया.
5 अगस्त को, उन्होंने डंकन को अपने परिवार के सदस्यों के साथ 2,738 पीले गुलाबों के साथ प्रपोज़ किया, जो उनके स्नैपचैट स्ट्रीक के प्रत्येक दिन का प्रतीक है. दोनों एक दूसरे के साथ पिछले 9 साल से हैं.
अमेरिकी शॉट पुटर पेटन ओटरडाहल ने भले ही कोई मेडल नहीं जीता. लेकिन उन्होंने पेरिस के एफिल टॉवर के नीचे अपनी प्रेमिका मैडी नील्स को प्रपोज किया.
उन्होंने जिस अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड को बैठकर प्रपोज किया उसे देखकर उनकी गर्लफ्रेंड भावुक हो गईं.