menu-icon
India Daily

Video: 40 साल की उम्र में जोंटी रोड्स जैसा जलवा, जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने अजिंक्य रहाणे का पकड़ा सनसनीखेज कैच

पारस डोगर ने ड्राइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा. तेज गेंदबाज उमर नजीर ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद फेंकी. रहाणे ने मिड ऑफ और कवर के बीच से चौका मारने की कोशिश की. गेंद हवा में गई, मिड ऑफ पर खड़े डोगरा अपनी बाईं ओर भागे और ड्राइव लगाते हुए बाएं हाथ से शानदर कैच लपका.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jammu and Kashmir captain Paras Dogra
Courtesy: Social Media

रणजी ट्रॉफी के में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबला हो रहा है. मुंबई की टीम संकट में हैं. स्टार प्लेयर्स से भरी मुंबई मैच में बैकफुट पर है. दूसरी इनिंग में अच्छी शुरुआत के बाद भी मुंबई के विकेट गिरते चले गए. कप्तान अजिक्य रहाणे एक बार फिर से सस्ते में आउट हो गए. जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने अजिंक्य रहाणे का शानदार कैच पकड़कर सबको चौंका दिया.

पारस डोगर ने ड्राइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा. तेज गेंदबाज उमर नजीर ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद फेंकी. रहाणे ने मिड ऑफ और कवर के बीच से चौका मारने की कोशिश की. गेंद हवा में गई, मिड ऑफ पर खड़े डोगरा अपनी बाईं ओर भागे और ड्राइव लगाते हुए बाएं हाथ से शानदर कैच लपका. 

रहाणे को 16 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए. अजिंक्य रहाणे, जो पहली पारी में केवल 12 रन ही बना पाए थे, दूसरी पारी में भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. इस समय मुंबई की स्थिति बेहद कठिन है, और टीम ने 33 ओवर में 115-7 का स्कोर बनाया है. शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियन फिलहाल क्रीज पर हैं. 

कौन है पारस डोगरा?

पारस डोगरा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. उनका जन्म 19 नवंबर 1984 को हिमाचल प्रदेश में हुआ. उन्होंने लंबे समय तक हिमाचल प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम का प्रतिनिधित्व किया है और अब जम्मू-कश्मीर के लिए खेलते हैं. उनके नाम कुल 8 दोहरे शतक दर्ज हैं, जो इस टूर्नामेंट में उनकी बल्लेबाजी का स्तर दर्शाते हैं.