menu-icon
India Daily

Asian Games 2023: शूटरों का जबरदस्त प्रदर्शन जारी, 10मीटर एयर पिस्टल में जीता 8वां सिल्वर, जानिए कैसा है अब तक निशानेबाजों का प्रदर्शन

Asian Games 2023: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम फाइनल में भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्हें रजत पदक दिया गया है. चीन ने पहला स्थान प्राप्त किया है और उन्हें स्वर्ण पदक दिया गया है. अब तक भारत एशियाई खेलों में पदक तालिका में चौथे स्थान पर है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Asian Games 2023: शूटरों का जबरदस्त प्रदर्शन जारी, 10मीटर एयर पिस्टल में जीता 8वां सिल्वर, जानिए कैसा है अब तक निशानेबाजों का प्रदर्शन

Asian Games 2023 Shooting: भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने एशियाई खेलों 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम फाइनल में 14 का स्कोर बनाकर रजत पदक जीता. यह इस खेल में आठवां रजत पदक है. अब हांग्जो में शूटिंग में भारत के कुल पदकों की संख्या 19 हो गई है.

इस इवेंट में चीन ने स्वर्ण पदक जीता. दिव्या टीएस ने इस संस्करण में अपना दूसरा रजत पदक जीता है, जबकि सरबजोत सिंह ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है. भारत ने 19वें एशियाई खेलों में अब तक आठ स्वर्ण, 13 रजत और 13 कांस्य पदक जीते हैं और पदक तालिका में चौथे स्थान पर है.

भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई खेल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 11 स्वर्ण, 7 रजत और 7 कांस्य पदक जीते. सीफत कौर संधू, पलक गुलाटिया, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और ईशा सिंह जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत के लिए कई पदक जीते.

Read Also- Asian Games 2023: मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, भारत को टेनिस में रजत, स्क्वैश में मिला कांस्य पदक

एशियाई खेल 2023 में निशानेबाजी में भारत के पदक विजेताओं की सूची यहां दी गई है:
 

निशानेबाजइवेंटपदक
सिफत कौर संधूमहिला 50 मीटर राइफल तीन पोजीशनस्वर्ण
पलक महिला 10 मीटर एयर पिस्टलस्वर्ण
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले, अखिल शेरावतपुरुष 50 मीटर राइफल तीन पोजीशन टीमस्वर्ण
मनु भाकर, रिदम सांगवान, ईशा सिंहमहिला 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीमस्वर्ण
रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवारपुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीमस्वर्ण
अर्जुन सिंह चीमा, शिवा नरवाल और सरबजोत सिंहपुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीमस्वर्ण
अनंतजीत सिंह नरूकापुरुष स्कीटरजत
ईशा सिंहमहिला 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टलरजत
आशी चौधरी, मेघुली घोष और रमिता जिंदलमहिला 10 मीटर एयर राइफल टीमरजत
सिफत कौर संधू, मनीषा कौशिक, आशी चौधरीमहिला 50 मीटर राइफल तीन पोजीशन टीमरजत
ईशा सिंहमहिला 10 मीटर एयर पिस्टलरजत
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमरपुरुष 50 मीटर राइफल तीन पोजीशनरजत
दिव्य तस, पलक, ईशा सिंहमहिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीमरजत
रमिता जिंदलमहिला 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगतकांस्य
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमरपुरुष 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगतकांस्य
विजयवीर सिद्धू, अनिश भानवाला और आदर्श सिंहपुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीमकांस्य
आशी चौधरीमहिला 50 मीटर राइफल तीन पोजीशनकांस्य
अनंतजीत सिंह नरूका, गुरजोत सिंह खंगुरा और अंगद वीर सिंह बाजवापुरुष स्कीट टीमकांस्य

 

निशानेबाजी में भारत के पदक इस प्रकार हैं:

गोल्ड: 11
सिल्वर: 7
ब्रॉन्ज: 7