Asian Games 2023: भारत को टेनिस मिक्सड डबल्स में मिला गोल्ड, रोहन बोपन्ना-रुतुजा भोसले की जोड़ी का शानदार खेल

Asian Games 2023: भारतीय टेनिस मिक्सड डबल्स जोड़ी रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल हासिल करके इस कैटेगरी में एशियाड में अपना सोने का तमगा हासिल किया है.

Antriksh Singh

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने भारत को इस इवेंट का एक और गोल्ड मेडल दिला दिया है. रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने टेनिस के मिक्सड डबल्स में चाइनीज ताइपे जोड़ी को हराकर फाइनल मैच जीत लिया और ये भारत का 9वां गोल्ड मेडल था.

रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने ये शुंग हो और इंशुओ लियांग के खिलाफ पहला सेट काफी पस्त अंदाज में खेला. विपक्षी टीम हावी रही और भारत को पहला गेम 2-6 से हारना पड़ा. लेकिन दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी अलग अंदाज में थी और उन्होंने अपने विपक्षियों की तेजी के साथ मेल खाते हुए 6-3 से गेम जीत लिया. इसके बाद तीसरा गेम 10-4 से जीत लिया.

भारतीय दल अब तक मिक्स डबल्स इवेंट में सात मेडल जीत चुका है. ये रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी के लिए उनका पहला एशियन गेम्स मिक्सड डबल्स गोल्ड था.

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023: शूटरों का जबरदस्त प्रदर्शन जारी, 10मीटर एयर पिस्टल में जीता 8वां सिल्वर, जानिए कैसा है अब तक निशानेबाजों का प्रदर्शन

 

एशियन गेम्स 2023 में भारत का अन्य प्रदर्शन

इसके अलावा भारतीय स्टार मनिका बत्रा आज टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं. लेकिन बॉक्सिंग में लोवलिना बोरगोहेने ने क्वार्टर फाइनल जीतकर अपना पदक पक्का कर लिया है. ऐसे ही 54 किग्रा कैटेगरी में एक और बॉक्सर प्रीति पवार ने क्वार्टर फाइनल जीतकर ना केवल पदक पक्का किया बल्कि पेरिस ओलंपिक कोटा भी हासिल कर लिया.