Asian Games 2023: नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने चीन के हांगझोउ में खेले जाने वाले एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. 23 सितम्बर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए नेपाल ने रोहित पौडेल को कप्तान बनाया है. एशिया कप 2023 में जो टीम खेली थी, उसमें से ज्यादातर खिलाड़ी एशियाई खेलों में धमाल मचाते दिखेंगे.
एशिनय गेम्स के लिए नेपाल की टीम नें स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को भी जगह मिली है. वह फिलहाल कथित यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले में जमानत पर बाहर हैं. यह खिलाड़ी एशिया कप 2023 में भी नेपाल टीम का हिस्सा था. नेपाल की टीम ने साल 2022 में खेला था. अब वह सीधा एशियन गेम्स में टी20 खेलने के लिए उतरेगी. बात दें कि क्रिकेट के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाने हैं.
Nepal🇳🇵Squad for the #AsianGames2023:
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 15, 2023
Rohit Paudel (C)
Aasif Sheikh (WK)
Kushal Bhurtel
Kushal Malla
DS Airee
Binod Bhandari
Sompal Kami
Sandeep Lamichhane
Gulshan Jha
Karan KC
Pratis GC
Abinash Bohara
Bibek K Yadav
Sundeep Jora
Lalit Rajbanshi#NepalCricket #Like pic.twitter.com/oZM8If0cea
एशियन गेम्स में नेपाल के कई स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. इ में अनुभवी बल्लेबाज ज्ञानेंद्र मल्ला का नाम शामिल है. उन्होंने हाल में संन्यास का ऐलान किया था. वहीं अर्जुन सऊद, मोहम्मद आदिल आलम, पवन सर्राफ, बसीर अहमद और आरिफ शेख भी एशियन गेम्स के लिए टीम में नहीं चुने गए हैं. .
रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल भुर्टेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, बिनोद भंडारी, संदीप लामिछाने, करण केसी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, अविनाश बोहरा, बिबेक यादव. प्रैटिस जीसी, ललित राजबंशी, संदीप जोरा