menu-icon
India Daily

Asian Games 2023: रोशिबिना देवी का कमाल, वुशु में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

Asian Games 2023 Wushu: भारत की रोशिबिना देवी ने वुशु में 60 किग्रा कैटेगरी में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया है. फाइनल में उनका मुकाबला चीन से हुआ. उन्होंने इससे पहले 2018 एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Asian Games 2023: रोशिबिना देवी का कमाल, वुशु में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में 28 सितंबर के दिन का पहला मेडल वुशु में नाओरेम रोशिबिना देवी ने भारत को दिलाया है. रोशिबिना ने गुरुवार को चीन के हांगझाउ में महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग में वुशु में सिल्वर जीता है।

गोल्ड मेडल के मैच में रोशिबिना देवी फाइनल में चीन की वू शियाओवेई से 0-2 से हार गईं. इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने 2018 संस्करण में ब्रान्ज मेडल जीता थ. इस बार उन्होंने भारत के लिए मेडल का रंग बदलने में कामयाबी दर्ज की है.

भारत वुशु में कभी भी गोल्ड नहीं जीत पाया है. रोशिबिना से पहले 2010 के गेम्स में संध्यारानी देवी ने 60 किग्रा कैटेगरी में एकमात्र सिल्वर हासिल किया था

कौन हैं रोशिबिना देवी

रोशिबीना देवी एक भारतीय वुशु खिलाड़ी हैं जो वुशु की सांडा डिवीजन में कंपीट करती हैं. देवी का जन्म मणिपुर के बिशनपुर जिले में हुआ था. उन्होंने दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित 9वीं एशियाई जूनियर वुशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

 

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023: चीन की 'शर्मनाक' करतूत पर बिफरे शशि थरूर, एशियन गेम्स में भी नहीं सुधरा मेजबान, 3 भारतीय खिलाड़ियों को नहीं दिया वीजा

2018 एशियाई खेलों में, उन्होंने महिलाओं की सांडा 60 किग्रा इवेंट में भाग लिया. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान की मुबाशरा अख्तर को हराया, जिससे उन्हें पदक मिलना सुनिश्चित हो गया. वह सेमीफाइनल में चीन की कै यिंगयिंग से हार गईं, और उन्हें संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्रदान किया गया.

एशियन गेम्स: वुशु क्या है?

वुशु या कुंग फू, एक कंपलीट मार्शल आर्ट है. साथ ही साथ ये एक फुल कॉन्टैक्ट कॉम्बैट स्पोर्ट भी है.  इसे 1949 में पारंपरिक चीनी मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस को मानकीकृत करने के प्रयास में विकसित किया गया था. .