Asian Games 2023: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एशियाई खेल 2023 में महिला सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 में थाईलैंड की सुथासिनी सावेताबुत को 4-2 से हरा दिया. दो बार की कॉमनवेल्थ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता, मनिका बत्रा एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय सिंगल खिलाड़ी बन गईं. 28 वर्षीय पैडलर सेमीफाइनल में चीन की वांग यिडी से भिड़ेंगी.
टेनिस की बात करें तो भारतीय पुरुष डबल्स टेनिस जोड़ी रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी फाइनल में चीनी ताइपे के जेसन जंग और यू-हसिउ सू के खिलाफ 6-4, 6-4 से हार गए.
रामनाथन और माइनेनी ने फाइनल के दोनों सेटों में शुरुआत में 2-1 की बढ़त ले ली. लेकिन चीनी ताइपे की जोड़ी ने सर्विस तोड़कर पुरुष डबल्स का स्वर्ण पदक जीत लिया. एशियाई खेलों में पांच बार के पुरुष डबल्स स्वर्ण पदक विजेता टीम इंडिया ने एशियन गेम्स में अपना तीसरा रजत पदक जीता.
दूसरी ओर, भारतीय महिला स्क्वैश टीम एशियाई खेल 2023 के सेमीफाइनल में हांगकांग चीन से 2-1 से हार गई. टीम में तन्वी खन्ना, जोशना चिनाप्पा और अनाहत सिंह शामिल थीं. तन्वी खन्ना ने शुरुआती मैच गंवा दिया, लेकिन जोशना चिनाप्पा ने पांच गेम का रोमांचक मुकाबला जीतकर स्कोर को बराबर कर दिया. हालांकि अंतिम बाजी हांगकांग चाइना के हाथ लगी. भारत को स्क्वैश में अब कांस्य पदक के साथ संतोष करना होगा.
15 वर्षीय अनाहत सिंह ने फाइनल मैच में अपना दम दिखाया. लेकिन ली का यी ने जीत हासिल की, जिससे मौजूदा चैंपियन हांगकांग चीन स्वर्ण पदक मैच में पहुंच गया. भारत को महिला टीम स्क्वैश में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
इस बीच, भारत और मलेशिया के बीच पुरुष स्क्वैश सेमीफाइनल आज शाम 4:00 बजे IST से शुरू होगा. मलेशिया ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि भारतीय पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता था.