menu-icon
India Daily

Asian Games 2023: मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, भारत को टेनिस में रजत, स्क्वैश में मिला कांस्य पदक

Asian Games 2023: एशियाई खेल 2023 में भारत की शानदार प्रदर्शन की खबरें पढ़ें. मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस में क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा, रामनाथन-माइनेनी ने टेनिस में सिल्वर पदक जीता, स्क्वैश में महिला टीम को कांस्य पदक मिला.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Asian Games 2023: मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, भारत को टेनिस में रजत, स्क्वैश में मिला कांस्य पदक

Asian Games 2023: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एशियाई खेल 2023 में महिला सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 में थाईलैंड की सुथासिनी सावेताबुत को 4-2 से हरा दिया. दो बार की कॉमनवेल्थ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता, मनिका बत्रा एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय सिंगल खिलाड़ी बन गईं. 28 वर्षीय पैडलर सेमीफाइनल में चीन की वांग यिडी से भिड़ेंगी.

एशियन गेम्स 2023: टेनिस डबल्स में सिल्वर मिला

टेनिस की बात करें तो भारतीय पुरुष डबल्स टेनिस जोड़ी रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी  फाइनल में चीनी ताइपे के जेसन जंग और यू-हसिउ सू के खिलाफ 6-4, 6-4 से हार गए.

रामनाथन और माइनेनी ने फाइनल के दोनों सेटों में शुरुआत में 2-1 की बढ़त ले ली. लेकिन चीनी ताइपे की जोड़ी ने सर्विस तोड़कर पुरुष डबल्स का स्वर्ण पदक जीत लिया. एशियाई खेलों में पांच बार के पुरुष डबल्स स्वर्ण पदक विजेता टीम इंडिया ने एशियन गेम्स में अपना तीसरा रजत पदक जीता.

 महिला स्क्वैश टीम ने कांस्य जीता

दूसरी ओर, भारतीय महिला स्क्वैश टीम एशियाई खेल 2023 के सेमीफाइनल में हांगकांग चीन से 2-1 से हार गई. टीम में तन्वी खन्ना, जोशना चिनाप्पा और अनाहत सिंह शामिल थीं. तन्वी खन्ना ने शुरुआती मैच गंवा दिया, लेकिन जोशना चिनाप्पा ने पांच गेम का रोमांचक मुकाबला जीतकर स्कोर को बराबर कर दिया. हालांकि अंतिम बाजी हांगकांग चाइना के हाथ लगी. भारत को स्क्वैश में अब कांस्य पदक के साथ संतोष करना होगा.  

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: सूर्यकुमार यादव के विस्फोटक प्रदर्शन के बाद भी उन्हें विश्व कप में जगह नहीं देना चाहते गावस्कर, जानिए क्या कारण दिया

15 वर्षीय अनाहत सिंह ने फाइनल मैच में अपना दम दिखाया. लेकिन ली का यी ने जीत हासिल की, जिससे मौजूदा चैंपियन हांगकांग चीन स्वर्ण पदक मैच में पहुंच गया. भारत को महिला टीम स्क्वैश में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

इस बीच, भारत और मलेशिया के बीच पुरुष स्क्वैश सेमीफाइनल आज शाम 4:00 बजे IST से शुरू होगा. मलेशिया ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि भारतीय पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता था.